WhatsApp भारत के डिजिटल प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी 'उत्साहित'

गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में व्हाट्सऐप में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के शुरू करने के एक दिन बाद व्हाट्सऐप के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि मोबाइल मैसेजिंग ऐप सरकार के डिजिटलीकरण प्रयास और भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित है.

Advertisement
Whatsapp Whatsapp

साकेत सिंह बघेल / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में व्हाट्सऐप में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के शुरू करने के एक दिन बाद व्हाट्सऐप के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि मोबाइल मैसेजिंग ऐप सरकार के डिजिटलीकरण प्रयास और भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित है.

फेसबुक के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एलन काओ ने हालांकि इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया. 20 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर्स वाली व्हाट्सऐप यूपीआई भुगतान सेवा कब से शुरू करेगी? इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा, 'हम भारत में डिजिटाइजेशन और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर उत्साहित हैं.'

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वहाट्ऐप यूपीआई के जरिए वित्तीय लेनदेन की सुविधा शुरू करने के लिए NCPI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) और कुछ बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है. कुछ मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म्स जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर यूपीआई-आधारित भुगतान सेवाओं की शुरुआत पहले ही कर चुकी है.

जब पूछा गया कि वहाट्सऐप पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन कितना सुरक्षित है. काओ ने कहा कि यह बेहद सुरक्षित है और दुनियाभर के एक अरब से ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement