हर दिन व्हाट्सएप पर होती है 100 मिलियन वॉयस कॉल

व्हाट्सएप के यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जाहिर है यूजर बढ़ेंगे तो व्हाट्सएप कॉल की संख्या भी बढ़ेगी. कंपनी ने नए आंकड़े जारी किए हैं.

Advertisement
व्हाट्सएप ने जारी किया डेटा व्हाट्सएप ने जारी किया डेटा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

क्या व्हाट्सएप टेलीकॉम कंपनियों के लिए सर दर्द साबित हो रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी तक व्हाट्सएप के जरिए 100 मिलियन वॉयस कॉल किए जा रहे हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने दावा किया है कि हर दिन इसके जरिए 100 मिलियन वॉयस कॉल किए जाते हैं. यानी हर एक सेकंड में 1,100 कॉल की जाती है.

Advertisement

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है, ' एक साल से ज्यादा हो गए और लोग व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत कर रहे हैं. यह एक दूसरे से जुड़े रहने का बेहतरीन टूल है, खास कर दूसरे देशों में रहने वाले लोगों के लिए'

कंपनी का दावा है कि वो इसे और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार अफवाहों आ रही हैं कि व्हाट्सएप में जल्द ही वीडियो कॉलिंग फीचर मिलने वाला है. समय समय पर इससे जुड़ा कथित स्क्रीनशॉट भी वायरल होता रहा है.

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि इसमें मेंशन फीचर दिया जा रहा है. हालांकि यह iOS के लिए व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में है जिसके तहत '@' के साथ चैट के दौरान किसी दूसरे यूजर्स को उस बात चीत में शामिल करने के लिए टैग किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement