ये होगा WhatsApp का अगला नया फीचर

हाल ही में खबर आई थी कि यूजर्स के भारी विरोध के बाद Whatsapp टेक्स्ट स्टेटस वापस ला रहा है. इसके साथ ही WhatsApp तैयार है नया pinned चैट फीचर लाने के लिए.

Advertisement
WhatsApp WhatsApp

मुन्ज़िर अहमद

  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

हाल ही में खबर आई थी कि यूजर्स के भारी विरोध के बाद Whatsapp टेक्स्ट स्टेटस वापस ला रहा है. इसके साथ ही WhatsApp तैयार है नया pinned चैट फीचर लाने के लिए. जी हां WABetaInfo के मुताबिक बिल्ड नंबर 2.17.105 वाले Android का नया व्हाट्सऐप बीटा, pinned फीचर के साथ आएगा. सूत्रों की मानें तो यूजर्स इस वर्जन में चैट्स pin कर सकते हैं. जिससे वो chats, स्क्रीन पर सबसे ऊपर आ जाएगीं. ये pinned चैट्स एक बार में 3 से ज्यादा नहीं हो सकतीं.

Advertisement

ये फीचर Telegram में पहले से ही मौजूद है. सिर्फ Telegram ही नहीं हाल ही में Whatsapp ने Snapchat की भी कॉपी की है. कुछ दिनों पहले आए Whatsapp स्नैपचैट स्टोरीज फीचर में Instagram की तरह ही यूजर्स फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. जो 24 घंटो बाद गायब हो जाता है.

Whatsapp ने TechCrunch को दिये हुए स्टेटमेंट में कहा कि व्हाट्सऐप अपने ऐप में नए फीचर 'टैगलाइन' को जोड़ कर पुराने टेक्स्ट स्टेटस वाला फीचर को वापस ला रहा है. यूजर्स इस पुराने 'टेक्स्ट स्टेटस' फीचर को मिस कर रहे थे और उन्होंने Snapchat जैसे फीचर के आने के बाद भारी विरोध जताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement