अब WhatsApp पर दिखेंगे विज्ञापन, कंपनी कर चुकी है तैयारी!

वॉट्सऐप के पॉपुलर होने की एक वजह यह भी है कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से अब तक ऐड फ्री रहा है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इन दिनों लगातार चर्चा में है. भारत में फर्जी खबरों के वायरल होने को लेकर आजकल वॉट्सऐप ज्यादा चर्चा में है. लेकिन अब एक बार फिर से वॉट्सऐप विज्ञापन और अपने बिजनेस मॉडल को लेकर चर्चा में आने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप iOS ऐप में विज्ञापन देने की तैयारी कर चुका है.

WABetainfor की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी पहले से ही विज्ञापन देने के लिए तैयारी कर रही है.  फेसबुक ने इसे जब से खरीदा है उसके कुछ सालों के बाद से वॉट्सऐप के फाउंडर्स और फेसबुक मैनेजमेंट के बीच तनाव रहा है कि इसे मोनेटाइज किया जाए या नहीं. हालांकि वॉट्सऐप के फाउंडर ने कंपनी छोड़ दी है.

Advertisement

वॉट्सऐप में विज्ञापन कहां मिलेंगे

रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप में विज्ञापन सबसे पहले स्टेटस टैब में दिखेंगे जिनकी शुरुआत हाल में ही की गई है. उदाहरण के तौर पर आप कई स्टेटस देखते हैं तो उनके बीच आपको विज्ञापन भी दिखेंगे. ऐसा मॉडल फेसबुक की ही कंपनी इंस्टग्राम पर भी है जहां इंस्टा स्टोरीज के बीच में आपको ऐड दिखाए जाते हैं.

इसे आप वॉट्सऐप मे विज्ञापन की शुरुआत कह सकते हैं, लेकिन कंपनी यहीं तक नहीं रूकेगी और नए नए तरीके से वॉट्सऐप में ऐड दे सकती है. क्योंकि वॉट्सऐप के दोनों को फाउंडर्स ने कंपनी ही इसलिए छोड़ी की मार्क जकरबर्ग वॉट्सऐप से पैसा कमाना चाहते थे और ब्रिएन ऐक्टन और जेन कुम का मानना था कि वॉट्सऐप को ऐड फ्री रहना चाहिए. अगर आपको याद हो तो एक समय में वॉट्सऐप यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू हुई थी, लेकिन बाद में बंद की गई. इसकी वजह वॉट्सऐप के फाउंडर्स बताए जाते हैं, क्योंकि उन्हें वॉट्सऐप के मॉडल से छेड़छाड़ पसंद नहीं थी.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं है कि वॉट्सऐप में कब से ऐड दिखेंगे और कंपनी ने भी इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ऐड कहां कहां दिए जाते हैं और इस पर यूजर्स की क्या प्रतिक्रिया आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement