व्हाट्सएप के iOS बीटा टेस्टिंग में मिला है म्यूजिक शेयरिंग फीचर

जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए आप अपने कॉन्टैक्ट्स को गाने भेज सकते हैं, साथ आपको पहले से बड़े इमोजिस भी मिलेंगे.

Advertisement
व्हाट्सएप में नया फीचर व्हाट्सएप में नया फीचर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पिछले दिनों व्हाट्सएप कोट मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, अब रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नए फीचर्स की टेस्टिग हो रही है. इसमें सबसे खास म्यूजिक शेयरिंग फीचर है.

जर्मन पब्लिकेशन के मुताबिक इस फीचर को भी iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है. कोट मैसेज, मेंशन और इन्वाइट लिंक के साथ ही म्यूजिक शेयरिंग फीचर भी दिया जा सकता है.

Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर इस एप से अपने कॉन्टैक्ट्स को गाने भेज सकते हैं. भेजे गए गानों को यूजर्स एप्पल म्यूजिक के साथ लिंक भी कर सकते हैं. फिलहाल व्हाट्सएप पर ऑडियो फाइल भेजी जाती हैं लेकिन इसमें ज्यादा फीचर्स नहीं हैं.

इसके अलावा बीटा टेस्टिंग में कंपनी बड़े इमोजी की भी टेस्टिंग कर रही है . बता दें कि iOS 10 में बड़े इमोजी का सपोर्ट दिया गया है, इसलिए व्हाट्सएप भी iOS के लिए अपने इमोजी में बदलाव करने की तैयारी में है. यह साधारण इमोजी से 3 गुना बड़ा होगा.

उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्ते में इन फीचर्स का स्टेबल अपडेट जारी किया जाएगा. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिलहाल ऐसे फीचर्स नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement