ओपेरा ने जारी किया नया अपडेट, इन्बिल्ट ऐड ब्लॉकर से नहीं दिखेंगे ऐड

वेबसाइट पर दिए जाने वाले ऐड से लगभग सभी लोग परेशान हैं. इंटरनेट ब्राउजर ओपेरा के नए अपडेट से आपकी यह मुश्किल आसान हो सकती है.

Advertisement
ओपेरा के नए अपडेट में ऐड ब्लॉकर ओपेरा के नए अपडेट में ऐड ब्लॉकर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

इंटरनेट ब्राउजर ओपेरा के नए अपडेट में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इससे ब्राउज करेंगे तो किसी वेबसाइट पर दिए जाने वाले ऐड को ब्लॉक किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि इस अपडेट के बाद वेबपेज 40 फीसदी तेजी से लोड होंगे.

बता दें कि लगभग सभी वेबसाइट पर इतने ऐड होते हैं कि उन्हें खोलने पर मेन कंटेंट के बजाए सिर्फ विज्ञापन ही दिखते हैं. इसके लिए कई थर्ड पार्टी एेड ब्लॉकर एक्सटेंशन्स हैं जिन्हें ब्राउजर में जोड़ कर ऐड ब्लॉक किए जा सकते हैं. पर ओपेरा का दावा है कि यह थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकर से सटीक है और फास्ट भी है.

Advertisement

ब्राउजर में वेबसाइट खोलने पर इसके दाईं तरफ का शील्ड आइकन ब्लू हो जाएगा. आइकन पर क्लिक करने से यह पता चलेगा कि इस पेज पर कितने ऐड हैं. यहां से किसी वेबसाइट के ऐड को ब्लॉक किया जा सकता है.

ओपेरा ने इसके लिए गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर और फायरफॉक्स ब्राउजर्स को ऐड ब्लॉक एक्सटेंशन के साथ टेस्ट किया है. रिजल्ट में कंपनी ने यह दिखाया है कि ओपेरा तीनों ब्राउजर्स से काफी फास्ट है. बता दें कि ओपेरा विंडोज और मैक के लिए उपलब्ध है.

कंपनी ने अपने ब्लॉग में एडोब और पेज फेयर का एक डेटा भी पब्लिश किया है. इसमें बताया गया है कि दुनिया भर में ऐड ब्लॉक यूज करने वाले यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement