ट्विटर ने घोषणा की है कि कंपनी डेडीकेटेड डेस्कटॉप मैक ऐप्लिकेशन का सपोर्ट खत्म कर रही है और इसे वेब और ऐपल के ऐप स्टोर से हटा दिया है.
ट्विटरसपोर्ट अकाउंट से शुक्रवार देर रात किए गए एक ट्वीट में कहा गया, 'हम एक बेहतर ट्विटर अनुभव प्रदान करने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो सभी प्लेटफार्मों के लिए हो. इसलिए आज ट्विटर फॉर मैक ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा.'
Facebook कर रहा है डाउनवोट बटन की टेस्टिंग, ऐसे करेगा काम
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि ट्विटर फॉर मैक का सपोर्ट भी 30 दिनों में बंद कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि यूजर्स को अब इस वेबसाइट का प्रयोग करने या इसकी सेवाओं को हासिल करने के लिए ट्वीटडेक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया, 'ट्विटर एक बार फिर मैक ऐप के लिए समय पर अपनी सेवाओं के लैटेस्ट फीचर्स को मुहैया कराने में नाकाम रहा था. कंपनी को मैक ऐप में 'मोमेंट्स' फीचर लाने में सात महीने से भी ज्यादा का वक्त लगा था, जिसे मैक ग्राहकों के लिए 2015 के अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.'
साकेत सिंह बघेल