Thomson ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया 32 इंच का ऑफिशियल एंड्रॉयड TV

Thomson ने गुरुवार को भारत में नए 'मेक इन इंडिया' सर्टिफाइड एंड्रॉयड टीवी मॉडलों को लॉन्च किया है. इन्हें गूगल की साझेदारी में डेवलप किया गया है.

Advertisement
Thomson Android TV Thomson Android TV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

Thomson ने गुरुवार को भारत में नए 'मेक इन इंडिया' सर्टिफाइड एंड्रॉयड टीवी मॉडलों को लॉन्च किया है. इन्हें गूगल की साझेदारी में डेवलप किया गया है. कंपनी ने दो नई सीरीज और एक पुरानी सीरीज के साथ कुल टोटल 9 मॉडल्स को भारत में पेश किया है. ये सारे टीवी मॉडल्स ऑफिशियल एंड्रॉयड बेस्ड हैं. इनमें से कंपनी का एक नया टीवी मॉडल 32 इंच वाला है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 32 इंच मॉडल के बेजल लेस वर्जन की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है. कंपनी का रेगुलर 32 इंच स्मार्ट टीवी मॉडल फिलहाल देश के सबसे सस्ते एंड्रॉयड टीवी में से एक है. नए टीवी मॉडलों की बिक्री 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट से की जाएगी.

Advertisement

Thomson के नए 32 इंच मॉडल की तुलना देश में मौजूद दूसरी बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों की कीमत से करें तो Mi LED TV 4A PRO 32 इंच की मौजूदा कीमत 12,499 रुपये, Realme Smart TV 32-इंच की कीमत 12,999 रुपये, Samsung 32 इंच LED स्मार्ट TV की कीमत 15,999 रुपये और OnePlus Y सीरीज 32 इंच की कीमत 12,999 रुपये है.

थॉमसन ने नई PATH 9A सीरीज के तहत चार मॉडल्स और PATH 9R सीरीज के तहत तीन मॉडल्स को उतारा है. वहीं, पुराने OATH PRO सीरीज के तहत दो नए मॉडल्स को उतारा गया है. कंपनी की 9A सीरीज के चार मॉडल्स- 32 HD PATH (10,999 रुपये), 32 Bezel less (11,499 रुपये), 40 FHD PATH (16,499 रुपये) और 43 FHD PATH (19,999 रुपये) उतारे गए हैं. इसी तरह 9R सीरीज में 43 4k PATH (21,999 रुपये), 50 4K PATH (25,999 रुपये) और 55 4k PATH (29,999 रुपये) उतारे गए हैं. इनके अलावा OATH PRO सीरीज के दो मॉडल्स- 50 इंच और 75 इंच वाले हैं. इनकी कीमतें क्रमश: 28,999 रुपये और 99,999 रुपये रखी गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: FB, Apple, Google, Amazon के सीईओ से पूछताछ, ताकत के गलत इस्तेमाल का आरोप

Thomson Path 9A और Path 9R TV मॉडलों के फीचर्स:

ये टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं और इनमें IPS A+ पैनल का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ समेत कई ऑप्शन दिए गए हैं. Path TV सीरीज के मॉडल्स कई HDR फॉर्मेट्स को सपोर्ट करते हैं. इसमें HDR10 शामिल है. इन मॉडलों में Mali क्वॉड-कोर GPU और 1GHz क्लॉक स्पीड के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर दिया गया है. इनमें 5000+ स्मार्ट टीवी ऐप्स और गेम्स मौजूद हैं. इनमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और रिमोट में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा.

Thomson Oath Pro मॉडलों के फीचर्स:

ये मॉडल्स भी एंड्रॉयड 9 पर चलते हैं और इनमें डॉल्बी विजन, 4k HDR 10, DTS ट्रूसराउंड के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस, USB, HDMI ARC/CEC और ब्लूटूथ v.5.0 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें 5000+ ऐप्स और गेम्स सपोर्ट के अलावा MEMC टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है. ये लैग कम करने में मदद करता है और फास्ट-मूविंग सींस के समय फ्लूइड मोशन देता है. इन मॉडलों का साउंड आउटपुट 30W का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement