Thomson लाया एंड्रॉयड TV मॉडलों की नई रेंज, 43-इंच की कीमत 29,999 रुपये

थॉमसन ने अनपी नई टीवी रेंज को भारत में पेश किया है. इन मॉडलों में 43-इंच, 49-इंच, 55-इंच और 65-इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है.

Advertisement
Thomson Android TV Thomson Android TV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

फ्रेंच कंपनी Thomson ने भारत में TV मॉडलों की नई रेंज को पेश किया है. ये नए टीवी मॉडल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. यहां एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का सपोर्ट दिया गया है. नई रेंज में 43-इंच, 49-इंच, 55-इंच और 65-इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये, 34,999 रुपये, 38,999 रुपये और 59,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

इन मॉडलों में वॉयस-इनेबल्ड रिमोट कंट्रोल दिया गया है, जो गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा. इस रिमोट कंट्रोल में नेटफ्लिक्स और गूगल प्ले के लिए हॉट-की भी दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये ऑफिशियल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं ना AOSP (एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट) पर.

इस नई टीवी रेंज के फीचर्स की बात करें तो इसमें गूगल असिस्टेंट, नेटफ्लिक्स, 5000 से भी ज्यादा TV ऐप्स/गेम्स, इन-बिल्ट क्रोम-कास्ट, डॉल्बी साउंड, 2.5GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलेगा. Thomson की नई TV मॉडलों में HDR 10 के सपोर्ट के साथ 4K रिजोल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इन मॉडलों में डॉल्बी ऑडियो और DTS ट्रूसराउंड का भी सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें इनबिल्ट ब्लूटूथ भी दिया गया है, जिसमें आप अपने ब्लूटूथ स्पीकर्स को वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement

इन टीवी मॉडलों में प्री-लोडेड ऐप्स मिलेंगे, जिनमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, गूगल प्ले म्यूजिक और गूगल प्ले मूवीज मेजर ऐप्स हैं. बता दें ये पहली बार नहीं है जब एंड्रॉयड TV OS को बजट टीवी मॉडलों में दिया गया है. शाओमी ने 2018 में एंड्रॉयड टीवी ओएस के साथ TV मॉडलों को पेश किया था. हालांकि उनमें आज भी ये कमी है वो मॉडल नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो को नेटिव तौर पर सपोर्ट नहीं करते हैं.

TCL ने भी एंड्रॉयड टीवी ओएस पर चलने वाले बजट टीवी मॉडलों को उतारा था. उनमें नेटफ्लिक्स का सपोर्ट भी दिया गया था. बेहतर होगा कि टीवी मेकर्स AOSP से हटकर Android TV OS पर चलें जाएं. ताकि ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement