Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp ने WHO के साथ मिल कर लॉन्च किया नया स्टिकर पैक

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने WHO के साथ मिल कर एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. ये स्टिकर्स कोरोना महामारी को लेकर चल रहे स्टे होम थीम पर है.

Advertisement

Amazon Echo Input Portable स्मार्ट स्पीकर रिव्यू: मिनी डिवाइस, मेगा साउंड!

अगर आप काफी दिनों से पोर्टेबल Amazon Echo स्पीकर की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने वायरलेस Echo Input portable स्पीकर को लॉन्च किया था. इसकी कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी ने 4,800mAh की इन-बिल्ट बैटरी के साथ लॉन्च किया है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 10 घंटों तक चलाया जा सकता है. हमनें इस डिवाइस को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद इसका रिव्यू किया है. आइए जानते हैं कि ये डिवाइस कैसी है.

इस वेबसाइट पर 24 घंटे में एक भी पोस्ट नहीं हुआ तो खुद हो जाएगी खत्म

एक ऐसी वेबसाइट है जहां अगर आप कुछ पोस्ट न करें तो ये तय समय में खत्म हो जाएगी. इस वेबसाइट की शर्त ये है कि यहां अगर 24 घंटे में एक भी पोस्ट नहीं आता है तो ये खत्म हो जाएगी.

Advertisement

रिलायंस जियो-फेसबुक डील से दोनों को फायदे, जानें इस सौदे की 10 बड़ी बातें

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के साथ बड़ी डील की है. फेसबुक इसके तहत जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी करीब 43,574 करोड़ रुपये (6.22 अरब डॉलर) में खरीदेगी.

जियो-फेसबुक डील: WhatsApp से जुड़ेंगे करोड़ों दुकानदार, Amazon-Flipkart को मिलेगी कड़ी ​टक्कर

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक ने भारत के रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का बड़ा सौदा किया है. इस डील से भारत में खुदरा दुकानदारी का तरीका बदल सकता है. रिलायंस के जियो मार्ट और फेसबुक के वॉट्सऐप से देश के करोड़ों किराना दुकानदारों और ग्राहकों को जोड़ा जा सकता है. इस तरह रिलायंस रिटेल पहले से इस कारोबार में लगे एमेजॉन और फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर देने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement