Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में 19,999 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का Galaxy S9, साथ हैं ये ऑफर्स

Flipkart पर सैमसंग के साल 2018 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 पर भारत में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को देश में 57,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, Galaxy S9 Plus के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 24,999 रुपये में हो रही है.

Advertisement

50W चार्जिंग, 90Hz डिस्प्ले वाले Realme फोन पर ऐसे पाएं 4 हजार की छूट

Flipkart पर फिलहाल Realme X2 Pro 27,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड है. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं. हालांकि, Realme X2 Pro को फ्लिपकार्ट के जरिए 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के दौरान कंपनी रेगुलर एक्सचेंज वैल्यू के ऊपर 4,000 रुपये की छूट दे रही है.

नए सैमसंग Galaxy S20 सीरीज पर 6 हजार की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

भारत में Samsung Galaxy S20 सीरीज पर लिमिटेड-पीरियड कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक ऑफर ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल चैनल्स पर 31 मार्च तक लागू होगा.

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से कैंसिल हुआ Google का ये बड़ा इवेंट

कोरोना वायरस के खौफ के चलते गूगल ने अपनी फ्लैगशिप एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2020 को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. पहले कंपनी ने फिजिकल इवेंट की जगह वर्चुअल इवेंट करने की घोषणा की थी, हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस इवेंट का आयोजन ही नहीं किया जाएगा.

ये है टॉप 5 सस्ते और अच्छे लैपटॉप की लिस्ट, कीमत 30 हजार से कम

कोराना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लगभग सभी ऑफिसेज के कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में लोगों को काम करने के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ रही है. इस बीच अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यहां उन टॉप 5 लैपटॉप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये के अंदर है और स्पेसिफिकेशन्स भी अच्छे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement