Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iOS 12 का अपडेट जारी, ऐसे एनेबल करें सिक्योरिटी फीचर

ऐपल ने लेटेस्ट एडिशन सॉफ्टवेयर iOS 12 आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. अब इसे सभी योग्य आईफोन और आईपैड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. नया अपडेट इंस्टॉल करने के लिए सेटिग्स ऐप में जा कर जनरल पर टैप करना है यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा जहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Paytm Mall सेल: बाइक जीतने का मौका, प्रोडक्ट्स पर 70% तक छूट

पेटीएम मॉल ने फेस्टिव सीजन सेल की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी और 23 सितंबर तक ग्राहक सेल का मजा ले पाएंगे. इस तीन दिवसीय सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स और कैशबैक दिए जाएंगे. इसमें स्मार्टफोन और बाकी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी शामिल होंगे. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि सेल के दौरान ग्राहकों को Suzuki Gixxer बाइक भी जीतने का मौका दिया जाएगा.

24 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Motorola One Power

मोटोरोला भारत अगले हफ्ते भारत में Android One स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. 24 सितंबर को दिल्ली एनसीआर में इवेंट आयोजित किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है जो 5,000mAh की है.

Advertisement

27 सितंबर को Xiaomi लॉन्च कर सकता है चार नए प्रोडक्ट्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी भारत में कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार स्मार्टफोन नहीं, बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और इसे बंगलुरू में आयोजित किया जाएगा. कंपनी स्मार्ट लिविंग टैगलाइन से मीडिया इन्वाइट भेजे जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसे प्रोमोट किया जा रहा है.

Garmin की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 79,990 रुपये

Garmin इंडिया ने अपनी नई मल्टी-स्पोर्ट वॉच Fenix 5X Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 79,990 रुपये रखी है. इस ऑनलाइन तरीके से गारमिन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से खरीदा जा सकता है. इसी तरह ग्राहक इसे ऑफलाइन तरीके से Helios और रिलायंस डिजिटल जैसे चुनिंदा स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement