यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
यहां देखें Tata की नई कार Altroz का टीजर, जल्द भारत में होने वाली है लॉन्च
Tata की पहली प्रीमियम हैचबैक Altroz जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. उम्मीद की जा रही है टाटा अपनी इस कार को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से तारीख की आधिकारिक घोषणा का इंतजार हो रहा है. कंपनी ने Altroz के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को भी लॉन्च कर दिया है. इस वेबसाइट में अपकमिंग कार को कुछ जानकारियां मौजूद हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Altroz के लिए एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जहां ये कार एक रेसिंग ट्रैक पर चलाई जा रही है.
जून के महीने में खरीदने के लिए 10 हजार रुपये के अंदर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स
एक तरफ जहां प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी कुछ देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ भारत में बजट सेगमेंट काफी लोकप्रिय है. यही वजह है कि शाओमी, रियलमी और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने नए नए स्मार्टफोन्स इस सेगमेंट में उतार रही हैं. नए-नए स्मार्टफोन्स के आने से इस सेगमेंट में काफी भीड़ भी हो गई है, जिससे स्मार्टफोन सेलेक्ट करते वक्त ग्राहक परेशान हो सकते हैं. इसलिए हम यहां आपको 10 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं.
Flipkart सेल: इन 17 पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर उठाएं बड़ी छूट का फायदा, देखें लिस्ट
फ्लिपकार्ट अपने मोबाइल्स बोनांजा सेल के साथ फिर वापसी कर रहा है. ई-कॉमर्स दिग्गज ने ये घोषणा की है कि मोबाइल्स बोनांजा सेल की शुरुआत 17 जून से होगी. फ्लिपकार्ट ने इस दौरान दिए जाने वाले कुछ ऑफर्स का खुलासा भी किया है. सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस सेल का अंतिम दिन 21 जून होगा. अगर आप कोई नया स्मार्टफोन सस्ते में लेने की सोच रहे हैं तो 17 जून तक इंतजार कर सकते हैं.
जल्द ही 'नए' हो जाएंगे Xiaomi के ये 11 स्मार्टफोन, क्या लिस्ट में आपका फोन है?
एक महीने पहले ही गूगल ने अपने अगले एंड्रॉयड वर्जन यानी Android Q को I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान कैलिफोर्निया में पेश किया था. तब गूगल ने कुछ स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड Q अपडेट दिए जाने की पुष्टि की थी, उसमें शाओमी के केवल दो स्मार्टफोन्स ही शामिल थे. एक Mi MIX 3 5G था और दूसरा Xiaomi Mi 9 था. अब शाओमी ने 11 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी किया है, जिसमें एंड्रॉयड Q का अपडेट दिया जाएगा. खास बात ये है कि लिस्ट में Redmi Note 7 Pro का भी नाम है.
Airtel के इस प्लान में दिया जा रहा है अनलिमिटेड डेटा, यहां जानें विस्तार से
मोबाइल यूजर्स या ब्रॉडबैंड यूजर्स का डेटा कंजप्शन पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखते हुए डेटा को लेकर क्रांति ला दी. अब कंपनी ब्रॉडबैंड सेक्टर में मजबूती से उतरने की तैयारी में है. जियो अपनी GigaFiber FTTH सर्विस को लाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में बाकी कंपनियां खासकर एयरटेल किसी भी आगामी चुनौती से निपटने के लिए दूसरी छोर से तैयारी कर रही हैं. जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल कई ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर रहा है. हम यहां कुछ प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं.
aajtak.in