Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WWW के 30 साल, इन्वेंटर ने बताए इंटरनेट के 3 बड़े खतरे

आज से 30 साल पहले वर्ल्ड वाइड वेब यानी WWW की शुरुआत हुई थी. सर टिम बर्नर्स ली ने वेब को इन्वेंट किया और पहला वेब क्लाइंट सर्वर और सर्वर तैयार किया. टिम ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर अपडेट से Boeing 737 Max को सेफ किया जाएगा

पिछले छह महीने में दो बड़े प्लेन क्रैश हुए हैं. ऑक्टूबर में लायन एयर फ्लाइट 610 क्रैश हुई. इस दुर्घटन में 189 लोगों की मौत हो गई. ताजा मामला इथोपियन एयरलाइन्स का है. टेक ऑफ के कुछ मिनट के बाद ही प्लेन क्रैश हो गई और इसमें 157 लोगों की जान गई. ये दोनों एयरक्राफ्ट अमेरिकी कंपनी बोइंग के हैं और नए मॉडल्स हैं.

Yamaha Fascino का ये खास एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लि. (IYM) ने अपने Fascino स्कूटर के डार्कनाइट एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यामाहा Fascino का ये नया कलर वेरिएंट 56,793 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध रहेगा. RAY Z के बाद यामाहा की लाइनअप में Fascino दूसरा सबसे किफायती स्कूटर है.

Airtel ने उतारा नया प्लान, 70 दिनों तक रोज मिलेगा इतना डेटा

Advertisement

भारत में पिछले कुछ दिनों में अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया था. अब कंपनी ने एक नया 398 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों की वैलिडिटी के दौरान टोटल 105GB डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में वॉयस कॉलिंग और SMS के फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे. आमतौर पर एयरटेल के सभी कॉम्बो प्लान्स में रोज 100SMS दिए जाते हैं, हालांकि इस प्लान में ट्रेंड से हटकर रोज 90 SMS दिए जाएंगे.

Surf Excel समझ कर Ms Excel का भी हो रहा है बायकॉट

होली आने वाली है और इससे पहले सर्फ ऐक्सेल ने एक ऐड कैंपेन की शुरुआत की है. इस विज्ञापन को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन जो भी हो कंपनी का ये ऐड हिट हो गया है और इस पर डिबेट तक शुरू हो गई. इंटरनेट पर हिंदुस्तान युनिलिवर के खिलाफ हैशटैग चलने लगे और इसके प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की नसीहतें दी जाने लगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement