Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google Pixel 4 की ऑफिशियल तस्वीर लीक, जानें क्या होगा इसमें खास

इस साल लगभग सभी कंपनियों ने अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. ऐपल, वन प्लस, हुआवे और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप मार्केट में हैं. अब बारी है गूगल की. Pixel स्मार्टफोन्स फोटॉग्रफी के लिए काफी बेहतरीन माने जाते हैं.

Advertisement

Amazon सेल: 5,555 रुपये में मिलेगा ये 55-इंच 4K LED TV

भारत में स्मार्ट TV का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. Xiaomi, Vu, TCL और Thomson जैसी ढेरों कंपनियां सस्ते में टीवी मॉडलों की बिक्री कर रही हैं. इन कंपनियों की लिस्ट अब धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है.

Samsung Galaxy Fold भारत में लॉन्च, कीमत 1.65 लाख रुपये

Samsung Galaxy Fold भारत में लॉन्च हो गया है. हालांकि इसका ग्लोबल फरवरी में ही हुआ था, लेकिन Galaxy Fold की स्क्रीन टूटने की समस्या की वजह से इसे होल्ड कर दिया गया. लॉन्च के बाद कंपनी ने रिव्यू युनिट्स दिए और इसकी स्क्रीन टूटने लगी थी.

Call of Duty अब स्मार्टफोन पर भी, PUBG को मिलेगी टक्कर

Call of Duty काफी पॉपुलर गेम है. अब ये गेम मोबाइल के लिए आ चुका है. कंपनी ने मार्च में ही ऐलान किया था कि Call of Duty: Mobile लॉन्च किया जाएगा. अब इसे आप iOS और Android पर डाउनलोड कर सकते हैं. ये गेम पबजी को टक्कर दे सकता है.

Advertisement

Apple ने जारी किया iPhone के लिए फिर से नया अपडेट

Apple लगातार iOS 13 का अपडेट जारी कर रहा है. 24 सितंबर को ही कंपनी ने iOS 13 का फाइनल बिल्ड अपडेट जारी किया था. इसके बाद 13.1 और अब 13.1.1 वर्जन का अपडेट जारी कर दिया गया है. नए अपडेट में कुछ पैच शामिल हैं जो कैमरा, iCloud बैकअप में आ रही दिक्कतों को ठीक करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement