यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
FB हैकिंग मामला: कंपनी पर लग सकता है 12 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना!
5 कोरड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है. ये फेसबुक के इतिहास का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच कहा जा सकता है. यूजर को हुए इस नुकसान के लिए यूरोपियन यूनियन की तरफ से सोशल मीडिया दिग्गज पर 1.63 बिलियन डॉलर ( लगभग 11,900 करोड़ रुपये) की पेनाल्टी लगाई जा सकती है.
अब WhatsApp से कर सकेंगे फेसबुक अकाउंट रिकवर!
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक एक बार फिर से डेटा ब्रीच को लेकर सवालों के घेरे में है. 5 करोड़ यूजर्स का फेसबुक अकाउंट इस डेटा चोरी का हिस्सा बन गया. आने वाले समय में फेसबुक यूजर्स को अपना अकाउंट वॉट्सऐप के जरिए रिकवर करने का ऑप्शन देगा.
त्योहारों से पहली घटी Moto के इन दो स्मार्टफोन्स की कीमत
मोटोरोला ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपने दो स्मार्टफोन्स Moto E5 Plus और Moto X4 की कीमत में कटौती कर दी है. साथ ही लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने कैशबैक ऑफर की भी घोषणा की है. याद के तौर पर बता दें Moto E5 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. तो वहीं Moto X4 की लॉन्चिंग पिछले साल नवंबर में हुई थी.
वोडाफोन और आइडिया से कम हैं Jio के ऐक्टिव यूजर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री की और Jio लॉन्च किया. फ्री सर्विस, आक्रामक ऑफर्स और 4G सर्विस के बदौलत कंपनी ने काफी कम समय में भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाया है. फिलहाल यूजर्स के लिहाज से जियो भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. लेकिन जुलाई के आखिर में जियो के ऐक्टिव यूजर्स की संख्या चौथे नंबर पर पहुंच गई.
पहली बार इंडस्ट्री में आया ऐसा प्लान, मिलेगा ₹18 में अनलिमिटेड डेटा और कॉल
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 18 रुपये का एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) अपनी 18वीं सालगिरह के मौके पर उतारा है. इसे पूरे देश के लिए उतारा गया है. कंपनी के इस 18 रुपये वाले प्लान में दो दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, अनलमिटेड वीडियो कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा का ऐक्सेस दिया जाएगा.
साकेत सिंह बघेल