69% पाकिस्तानियों को नहीं पता किस चिड़िया का नाम है इंटरनेट

लगभग 30% पाकिस्तानी को इंटरनेट के बारे में पता है. एक सर्वे से यह आंकड़ा सामने आया है. इसमें कहा कहा गया है कि इन 30% को इंटरनेट पता है, लेकिन यूज कम ही करते हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

लगभग 69% पाकिस्तानी को इंटरनेट के बारे में पता ही नहीं है. इन्फॉर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नॉलॉजी ने एक सर्वे किया है जिसमें कहा गया है कि 15 से 65 साल के बीच की उम्र वाले पाकिस्तानी को इंटरनेट क्या है इसकी कोई जानकारी ही नहीं है.

यह सर्वे श्री लंका बेस्ड LinerAsia द्वारा किया गया है जिसे पाकिस्तान के ही डॉन न्यूज ने सोमवार को इसे पब्लिश किया है. LirneAsia का दावा है कि उसने अपने सैंपलिंग मेथडोलॉजी में टार्गेट पॉप्यूलेशन का 98 फीसदी कवर किया है और इनमें 15 से 65 साल के उम्र के लोग हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि यह सर्वे रिपोर्ट पाकिस्तान के 2,000 हाउसहोल्ड पर बेस्ड है. इस सर्वे को अक्टूबर-दिसंबर 2018 के दौरान किया गया.

LinreAsia के सीईओ हेलानी गलपया ने कहा है, ‘ पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी (PTA) की वेबसाइट पर 125 मिलियन ऐक्टिव सेल्यूयर यूजर्स हैं. यहां पर अच्छी सिम रजिस्ट्रेशन सिस्टम होने के बावजूद सब्सक्राइबर के बारे में यह नहीं लिखा है कि वो महिला हैं या पुरुष, अमीर हैं या गरीब और इससे यूसेज गैप को समझने और ऐक्सेस करने में इससे कोई सहायता नहीं मिलती’

इस स्टडी में एशियन कंट्रीज में इंटरनेट को लेकर जागरूकता न होने की तरफ इशारा किया गया है जो एक बड़ी समस्या है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट न यूज करने वाले लोगों में इसकी वजह इंटरनेट के बारे में जानकारी न होना है.

Advertisement

LinreAsia के सीईओ ने कहा है, ‘53% के पास फोन में इंटरनेट नहीं है. यह वक्त है उन्हें बेसिक फोन के बदले स्मार्टफोन देने का’  

इस सर्वे पर पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी ने कोई भी बयान नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement