सैमसंग ने लॉन्च किए दो Galaxy Tab A (2016), WiFi और 4G LTE से हैं लैस

सैमसंग ने 10.1 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट Galaxy Tab A(2016) के नए वर्जन लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Galaxy A Tab (2016) Galaxy A Tab (2016)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने 10.1 इंच का Galaxy Tab A (2016) लॉन्च किया है. कंपनी की जर्मन वेबसाइट पर इसकी जानकारी दर्ज की गई है. इस टैब के दो वैरिएंट हैं- एक WiFi और दूसरा LTE है. इनकी कीमत क्रमशः 289यूरोज (21,981 रुपये) और 349यूरोज (26,545रुपये) है.

10.1 इंच टीएफटी डिस्प्ले वाले इस टैब में 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है और इसकी बैट्री 7,300mAh की है जो अच्छा बैकअप दे सकती है.

इस टैब का दूसरा वर्जन 7 इंच स्क्रीन का है जिसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.5GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB रैम दिया गया है. यह भी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर ही चलता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement