फांसी के समय आखिरी विश पूछी जाती है, ये तो हम सभी ने सुना है पर अब देश-दुनिया के युवा जमकर अपनी वन वेडिंग विश बता रहे हैं. ये सब सोशल साइट ट्विटर पर एक्टिव हैं जिसके कारण यह हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
#OneWeddingWish में कोई डेस्टिनेशन वेडिंग की ख्वाहिश बता रहा है तो कोई ये विश कर रहा है कि उसकी शादी पर नोटबंदी का असर ना पड़े. कई कमेंट्स ऐसे हैं जो हंसने पर मजबूर कर देंगे.
हर तरह के कमेंट्स आपको इस हैशटैग पर पढ़ने को मिल जाएंगे. जरा इन पर नजर डालिए-
मजेदार बात तो यह है कि इसे एक फाइनेंस कंपनी ने शुरू किया था, यह कहते हुए कि आप अपनी शादी में हर मनचाही मुराद को हमसे वेडिंग लोन लेकर पूरा करें. इसके लिए उन्होंने गिफ्ट वाउचर्स देने की बात भी कही.
पर युवाओं ने इस हैशटैग पर सबसे पहले तो लोन लेने के आइडिया की ही धज्जियां उड़ा दीं और उसके बाद मजेदार कमेंट्स करने लगे.
मेधा चावला