स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, अब नोट्स दोस्तों से नहीं इस ऐप से लें

स्टूडेंट्स अक्सर शैक्षणिक सामग्री और बेहतर नोट्स या पिछले साल के प्रश्नपत्रों के लिए परेशान रहते हैं. इसके लिए वे दोस्तों, सीनियर स्टूडेंट्स के पास जाते हैं या फिर बाजार में खोजबीन करते हैं. इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए पियर-टू-पियर एकैडमिक लर्निंग प्लेटफार्म नोट्सजेन ने अपना मोबाइल ऐप लांच किया है.

Advertisement
इस ऐप से दूर होगी स्टूडेंट्स की परेशानियां इस ऐप से दूर होगी स्टूडेंट्स की परेशानियां

साकेत सिंह बघेल / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

स्टूडेंट्स अक्सर शैक्षणिक सामग्री और बेहतर नोट्स या पिछले साल के प्रश्नपत्रों के लिए परेशान रहते हैं. इसके लिए वे दोस्तों, सीनियर स्टूडेंट्स के पास जाते हैं या फिर बाजार में खोजबीन करते हैं. इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए पियर-टू-पियर एकैडमिक लर्निंग प्लेटफार्म नोट्सजेन ने अपना मोबाइल ऐप लांच किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस क्रांतिकारी ऐप को एंड्रॉयड के साथ ही ios प्लेटफार्म पर भी लॉन्च किया गया है, जो स्टूडेंट्स को अपने नोट्स साझा करके पैसे कमाने में भी मदद करता है. ये ऐप इंजिनीयरिंग, मेडिकल, आर्ट्स, मैनेजमेंट, लॉ, कॉमर्स, सीए और सीएस विषयों के नोट्स, पाठ्य सामग्री, प्रश्न पत्र, केस स्टडी और प्रोजेक्ट्स जैसी शैक्षणिक सामग्री मुहैया कराता है.

Advertisement

नोट्सजेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक मानक गुलाटी का कहना है, 'नोट्सजेन का आइडिया एक विद्यार्थी के रूप में मेरे निजी अनुभव और हमारे साथी समूह के बीच नोट्स खोजने और उसे सीखने में आने वाली कठिनाई से उपजा. नोट्सजेन के लॉन्च को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और ये ऐप इस प्लेटफार्म के विकास में अगला कदम है, जो शैक्षणिक सामग्रियों को विद्यार्थियों तक यथासंभव तरीके से पहुंचा रहा है, वह भी उनके पसंदीदा डिवाइस पर.'

वर्ष 2014 में शुरू किया गया यह प्लेटफार्म 134 से ज्यादा देशों में रहने वाले 6,50,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स की सभी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करता है. वर्तमान में, इस प्लेटफार्म में 70 हजार से ज्यादा नोट्स और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है, जिन्हें अब तक करीब 100 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement