फिर नजर आया Redmi Note 5, लॉन्चिंग जल्द
ऐसा मालूम हो रहा है कि Xioami की ओर से अगला स्मार्टफोन Redmi Note 5 लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि इस स्मार्टफोन को चीन की एक वेबसाइट पर कुछ समय के लिए लिस्ट किया गया था. Redmi Note 4 के इस अगले मॉडल को JD.com पर देखा गया, लेकिन इसमें Redmi Note 5 की तस्वीर नहीं थी. हालांकि इसे कुछ समय बाद ही हटा दिया गया.
Facebook पर जल्द ही मिलेगा 'जुमान्जी' VR एक्सपीरियंस
Facebook लगातार अपने यूजर्स को कुछ नया देने के प्रयास में रहता है. पिछले साल 2016 में कंपनी ने अपने ऐप के 'न्यूज फीड' में 360 वीडियोज को जोड़ा था. अब खबर मिली है कि यूजर्स को न्यूज फीड में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) अनुभव भी मिलेगा. फेसबुक ने इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
डेस्कटॉप के बाद अब एंड्रॉयड में आ सकता है YouTube का ये फीचर
आप में से कुछ लोगों को पहले से ही पता होगा कि YouTube के डेस्कटॉप वर्जन में डार्क मोड नाम से एक फीचर गुप्त रूप से मौजूद होता है. जिसे चुनिंदा ब्राउजर्स में ही देखा जा सकता है. इस फीचर को ऑन करते ही यू-ट्यूब का पेज का कुछ हिस्सा व्हाइट से ब्लैक में तब्दिल हो जाता है. इसका मकसद रात के वक्त यूजर्स की आंखों को आराम पहुंचाना है.
भारत आया Facebook का Olx जैसा फीचर, ट्रायल शुरू
Facebook ने भारत में अपने ऐप में एक फीचर को पेश किया है जिसके जरिए उपयोग किए गए सामान की खरीद या बिक्री की जा सकती है. 'मार्केटप्लेस' फीचर को फेसबुक ने मुंबई में ट्रायल के तौर पर शुरू किया है. अगर ये ट्रायल यहां कामयाब रहा तो इसे देशभर में फैलाया जाएगा.
दिसंबर में 125cc वाला नया स्कूटर लॉन्च करेगा Hero
टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने स्कूटर सेगमेंट में नए विस्तार के लिए तैयार है. खबर मिली है कि कंपनी 125cc वाला नया स्कूटर पेश करने जा रही है. गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, 18 दिसंबर को हीरो मोटोकॉर्प Xtreme 200 S के प्रोडक्शन वर्जन और Passion Pro के 110 cc वर्जन के साथ एक नया 125cc का स्कूटर पेश करने जा रहा है.
साकेत सिंह बघेल