यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक में आए तीन नए फीचर, हल हो जाएगी स्टोरेज की समस्या
फेसबुक में आए तीन नए फीचर, हल हो जाएगी स्टोरेज की समस्याफेसबुक ने भारतीय बाजार के लिए तीन नए फीचर को लॉन्च किया है. इसमें खासतौर पर वॉयस पोस्ट का नाम शामिल है. इसके अलावा नए फीचर के तौर पर यूजर्स को स्टोरीज को सेव करने और पुराने स्टोरीज को आर्काइव करने का ऑप्शन मिलेगा. ये नए फीचर्स स्टोरीज फीचर के लिए लॉन्च किए गए हैं.
12 करोड़ क्यों है इस बाइक की कीमत? हैरान कर देंगी खूबियां
स्विस वॉच और जूलरी कंपनी Bucherer और बाइक स्पेशलिस्ट Bündnerbike ने मिलकर हार्ले-डेविडसन ब्लू एडिशन बाइक को पेश किया है. हार्ले-डेविडसन ब्लू एडिशन को आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे महंगी बाइक है.
भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6, यहां जानें कीमत और खूबियां
OnePlus ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन OnePlus 6 को भारत में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मुकाबला iPhone X और Samsung Galaxy S9 Plus जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. भारत में इसकी पहली बिक्री 21 मई से अमेजन इंडिया की साइट से होगी. भारत में OnePlus 6 की कीमत 6GB/64GB के लिए 34,99 रुपये और 8GB/ 128GB के लिए 39,999 रुपये रखी गई है.
जानें क्या है मशीनों को इंसानों से भी तेज बनाने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वैश्विक बाजार 62.9 फीसदी दर से बढ़ रहा है. सेल्फ ड्राइविंग कार, चैटबॉट (जो वेबसाइट सर्फ करते समय चैटिंग करते हुए सह जानकारी मुहैया कराते हैं), पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा, ऐपल सीरी, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टना आदि) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित होते हैं.
बेहद सस्ते में सेल किए जा रहे हैं Vivo के स्मार्टफोन्स, 18 तक मौका
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने बुधवार को वीवो नॉकआउट कार्निवल सेल की घोषणा की है. सेल 16 मई से शुरू होकर 18 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स दिए जाएंगे. इस तीन दिवसीय सेल का आयोजन वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है.
साकेत सिंह बघेल