दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
चीनी कंपनी Vivo ने आखिरकार आज दुनिया के पहले अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo X20 Plus UD रखा गया है. हालांकि अभी इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
टैरिफ वॉर में Airtel का दांव, इस प्लान में अब मिलेगा 14GB ज्यादा डेटा
भारती एयरटेल ने एक बार फिर से रिलायंस जियो को 399 रुपये वाले प्लान के जरिए काउंटर किया है. कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान में एक बार फिर से बदलाव किया है. इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर एयरटेल ने 84 दिन कर दिया है. इस तरह इस प्लान में अब प्रतिदिन 1GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जा रहा है.
पहली सेल में 6 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Honor 9 Lite
Honor का नया स्मार्टफोन 9 Lite भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इसके लिए दावा किया गया है कि ये पहली बार सेल में उपलब्ध होते ही 6 मिनट के भीतर आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इसकी पहली सेल 21 जनवरी रविवार को फ्लिपकार्ट पर थी. 21 जनवरी को इस स्मार्टफोन को दो बार फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया था.
SpiceJet रिपब्लिक डे ऑफर: 769 रुपये में बुक करें फ्लाइट टिकट!
रिपब्लिक डे 2018 से पहले ही स्पाइसजेट ने एक लिमिटेड पीरियड प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है. इस दौरान चुनिंदा डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट 769 रुपये की शुरुआती कीमत से सेल की जाएगी. ये ऑफर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल स्किम के तहत दिया जा रहा है.
Honor के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, देखें लिस्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की साइट पर सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान तमाम प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस में स्मार्टफोन्स पर है. चीन की कंपनी 'Honor' इस मौके पर भारी छूट दे रही है. कंपनी के तकरीबन सभी मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं.
साकेत सिंह बघेल