माइक्रोसॉफ्ट ने पुराने IE और Windows 8 का सपोर्ट किया बंद

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 8 के लिए सिक्योरिटी पैच का अपडेट बंद करने का ऐलान किया है. क्या कंपनी ऐसा अपने नए ओएस Windows 10 को ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर में इंस्टॉल कराने के लिए कर रही है?

Advertisement
Windows 8 में नहीं मिलेंगे सिक्योरिटी पैच Windows 8 में नहीं मिलेंगे सिक्योरिटी पैच

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने तीन साल पुराने Windows 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट खत्म करने का ऐलान किया है. कंपनी ने हाल ही में 7,8 और 9 वर्जन के इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए भी सपोर्ट बंद कर दिया है. सपोर्ट बंद करने का मतलब यह है कि अब इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे जिनसे कंप्यूटर, हैकिंग और दूसरी सिक्योरिटी प्रॉब्लम्स का शिकार हो सकता है.

Advertisement

Windows 8 यूजर्स को अब सपोर्ट पाने के लिए अपना ओएस अपग्रेड करके 8.1 में जाना होगा या उन्हें माइक्रोसॉफ्ट का नया ओएस Windows 10 इंस्टॉल करना होगा. गौरतलब है कि Windows 8.1 में 10 जनवरी 2023 तक सपोर्ट दिया जाएगा.

कंपनी ने Windows 8 को अगस्त 2012 में रिलीज किया था. माना जा रहा था कि यह टैबलेट कंप्यूटर के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इसका यूजर इंटरफेस पूरी तरह टच कंप्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया था. हालांकि 8 में बग पाए गए जिसके बाद जल्दी ही कंपनी ने पुराने विंडो स्टार्ट बटन के साथ Windows 8.1 रिलीज किया और लोगों से इसे अपग्रेड करने की अपील की.

भारतीय यूजर्स को होगा नुकसान
अभी भी भारत में लाखों कंप्यूटर में Windows 8 है. इंटरनेट स्लो होने की वजह से ज्यादातर यूजर्स ने इसे Windows 8.1 में अपडेट नहीं किया है. अब जब कंपनी ने इसके लिए सिक्योरिटी अपडेट नहीं देगी तो जाहिर है इन यूजर्स के कंप्यूटर में सिक्योरिटी से जुड़ा खतरा मंडराएगा. हैकर्स के लिए उनके कंप्यूटर में सेंध मारान आसान हो जाएगा और मैलवेयर आसानी से कंप्यूटर को इंफेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने पुराने इंटरनेट एक्सप्लोरर का भी सपोर्ट खत्म किया है, जबकि यहां कई लोग अभी भी इंटरनेट एक्सप्लोरर यूज कर रहे हैं.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें नया इंटरनेट एक्सप्लोरर और नया ओएस अपग्रेड करना होगा. कंपनी का दावा है कि नया Windows 10 फिलहाल 200 मिलियन डिवाइस में चलाया जा रहा है.

बंद हुआ पुराने इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने इस मुद्दे पर एक ब्लॉग में लिखा है कि लगातार सिक्योरिटी अपडेट कंप्यूटर को खतरनाक वायरस और मैलवेयर से बचाते हैं, इसलिए ये जरूरी होते हैं. कंपनी ने कहा कि नए इंटरनेट एक्सप्लोरर वर्जन 11 में इंप्रूव्ड सिक्योरिटी फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस और कॉम्पैटिब्लिटी दी गई है.

हालांकि कंपनी पुराने विस्टा ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटरनेट एक्सप्लोरर वर्जन 9 के लिए सिक्योरिटी अपडेट देना जारी रखेगी, क्योंकि इस ओएस के लिए सिर्फ नया वर्जन चल सकता है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Windows XP के लिए सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement