माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Yu Yuphoria स्मार्ट टीवी, कीमत 18,999 रुपये

इस टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें मोबाइल हाई डेफिनिशन लिंक इंटरफेस के जरिए मोबाइल स्क्रीन को कास्ट कर सकते हैं.

Advertisement
Yu Yuphoria Smart TV Yu Yuphoria Smart TV

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स के सब ब्रांड Yu Televentures ने Yu Yuphoria Smart TV लॉन्च किया है. यह टीवी 40 इंच की है और इसें फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. यह एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी कीमत 18,499 रुपये है और इसे ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा यानी पुरानी टीवी को बदल कर 7,200 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फुल एचडी डिस्प्ले है. इस टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इंटरनल मेमोरी 8GB की है.

स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी की तरह ही इसमें भी वाईफाई का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 UBS पोर्ट और एक वीजीए पोर्ट दिया गया है.  इसमें एयर प्ले का भी सपोर्ट दिया गया है जिससे ऐपल के डिवाइस आसानी से कनेक्ट किए जा सकते हैं. मीडिया शेयरिंग फीचर के तहत यूजदर्स अपने फोन के कॉन्टेंट टीवी में देख सकेंगे. टीवी को स्मार्टफोन के जरिए भी चलाया जा सकेगा. इस टीवी में  कंपनी ने 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है.

माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राजेश अग्रवाल ने टीवी लॉन्च के मौके पर कहा है, ‘हम Yu Smart TV के लॉन्च केसाथ पहली बार YU  ब्रांड के तहत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेग्मेंट में कदम रख रहे हैं. हमें लगता है कि स्मार्ट टीवी इस सेग्मेंट का भविष्य है और हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि हमारे इस प्रोडक्ट्स को यूजर किस तरह से लेते हैं. हमने इस टीवी के लिए ऐमेजॉन के साथ पार्टनर्शिप की है’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement