दुनिया भर में कुछ समय के लिए डाउन हुआ इंस्टाग्राम

इंस्टा ऐप खोलने पर Could not refresh feed का एरर मैसेज दिखा. जबकि इसका वेब पेज खोलने पर लोगों को 5xx Server Error मिला. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

UPDATE: कुछ समय तक ऐप क्रैश होने के बाद अब भारतीय यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ऐप काम कर रहा है. डाउन डिटेक्टर पर अब लोगों ने कॉमेन्ट करके इसके ठीक होने की बात कर रहे हैं. भारत सहित दूसरे देशों में भी ऐप काम कर रहा है. 

पॉपुलर फोटो बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कुछ समय से डाउन है. दुनिया भर के यूजर्स को इंस्टाग्राम ओपन करने में दिक्कत हो रही है. ये सिर्फ मोबाइल ऐप पर नहीं, बल्कि वेब पर भी है. हमेशा की तरह लोग ट्विटर पर इसकी जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 1 बजे से लोगों ने इंस्टाग्राम न खुलने को लेकर रिपोर्ट करनी शुरू की है. धीरे धीरे यहां लगभग सैकड़ों लोग कॉमेन्ट्स में इंस्टा न खुलने की बात कर रहे हैं. फिलहाल इंस्टाग्राम या फेसबुक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. 

कई यूजर्स को इस बात का डर है कि कहीं फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम के यूजर्स अकाउंट भी तो खतरे में नहीं हैं. हाल ही में फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स हैक होने की खबर आई है जो फेसबुक के इतिहास का सबसे बड़ा डेटा चोरी है. हालांकि फेसबुक ने इसके बाद सिक्योरिटी पैच जारी किया है.

Developing story...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement