बोस्टन डायनेमिक्स ने बनाया अनोखा रोबोट जो गिरने पर खुद उठता है

अमेरिकन आर्मी में BigDog नाम का एक रोबोट शामिल किया गया था जिसके चार पैर थे और वह कहीं भी सामान ले जाने में सक्षम था. उस रोबोट को बोस्टन डायनेमिक्स ने तैयार किया था. अब कंपनी अपने नए रोबोट के साथ हाजिर है. देखिए इसमें क्या है खास.

Advertisement
Allas नेक्स्ट जेनरेशन रोबोट Allas नेक्स्ट जेनरेशन रोबोट

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बोस्टन डायनेमिक्स अनोखे रोबोट्स बनाने के लिए जाना जाता है. अमेरिकी आर्मी ने भी इस कंपनी के बनाए हुए BigDog रोबोट्स को अपनी टीम में शामिल किया था. इसे गूगल का रोबोट कहा जा सकता है क्योंकि अब बोस्टन डायनेमिक्स एल्फाबेट की सहयोगी कंपनी है.

बॉस्टन डायनेमिक्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन एटलस ड्रॉयड रोबोड दिखाया गया है जो भारी भरकम बॉक्स उठा सकता है, घर के दरवाजे खोल सकता है और अगर गिर जाए जो खुद उठ खड़ा भी होता है.

Advertisement

इंसान जैसे दिखने और चलने वाले इस रोबोट को वीडियो में एक वैज्ञानिक उसे पीछे से धक्का देता है जिससे वह गिर जाता है और खुद से उठ कर अपने काम में लग जाता है. इस वीडियो में रोबोट के पास से उसका बॉक्स हटा दिया जाता है जिसे वो उठा रहा होता  है. दिलचस्प बात यह कि वो उस बॉक्स को ट्रैक करके वापस उसकी जगह पर रखता है.

गूगल का हिस्सा है बोस्टन डायनेमिक्स
गौरतलब है कि बोस्टन डायनेमिक्स को 2013 में गूगल की सहयोगी कंपनी Google X ने खरीद लिया था. 'Google X' गूगल का एक सेमी सिक्रेट रिसर्च एंड डेवलपमेंट पार्ट है जिसके तहत सेल्फ ड्राइविंग कार, प्रोजेक्ट लून और प्रोजेक्ट विंग जैसे कंपनी की परियोजनाओं पर काम किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement