WhatsApp में नहीं है डार्क मोड फीचर, लेकिन आप ऐसे कर सकते हैं यूज

WhatsApp Dark Mode - वॉट्सऐप डेस्कटॉप में आप डार्क मोड यूज कर सकते हैं. लेकिन ये तरीका एक डेवेलपर ने तैयार किया है. वॉट्सऐप ने अब तक न तो मोबाइल और न ही डेस्कटॉप वर्जन में डार्क मोड दिया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

WhatsApp Dark Mode काफी समय से लगातार खबरों में है. डार्क मोड यानी एक तरह का ऑल ब्लैक थीम. Android 10 में भी डार्क मोड दिया गया है. ट्विटर, मैसेंजर और कई सोशल मीडिया ऐप्स में डार्क मोड है और लोग इसे पसंद करते हैं.

काफी समय से लोगों को इंतजार है कि WhatsApp में भी डार्क मोड दिया जाएगा. टेस्टिंग के दौरान इसे देखा भी गया है, लेकिन अब तक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए WhatsApp में डार्क मोड नहीं आया है. भले स्मार्टफोन ऐप के लिए नहीं आया डार्क मोड, लेकिन WhatsApp Web डेस्कॉप प्लेटफॉर्म के लिए आप इसे डार्क मोड करके यूज कर सकते हैं.

Advertisement

M4shd नाम के एक XDA मेंबर ने WhatsApp Desktop के लिए डार्क थीम तैयार किया है. दरअसल ये Mod है और इसे आपको अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा. चूंकि ये थर्ड पार्टी है, इसलिए आप इसे इंस्टॉल करते समय डेटा शेयर को लेकर इसकी शर्तें पढ़ लें.

सबसे पहले आपको WhatsApp की वेबसाइट से WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड करना होगा. 

https://www.whatsapp.com/download/ यहां से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा पाया गया है कि Windows स्टोर से डाउनलोड किए गए WhatsApp डेस्कटॉप के साथ ये थीम काम नहीं करता है.

ये Windows और macOS दोनों में ही इंस्टॉल किया जा सकता है. कुछ खास नहीं करना है सिर्फ इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना है. इसके बाद WhatsApp Desktop को अपने कंप्यूटर में ओपन करें. चैट सिंक करने के लिए पहले की तरह आपको मोबाइल डिवाइस से QR कोड स्कैन करना है.

Advertisement

WhatsApp डेस्कटॉप ओपन करने के बाद WADark.exe को ओपन करें जिसे आपन पहले डाउनलोड किया है. इसे ओपन करते ही इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू होगा. कंप्लीट होने के बाद आपके WhatsApp डेस्कटॉप पर डार्क मोड ऐक्टिवेट हो जाएगा. 

इस लिंक पर क्लिक करके इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement