हाइक वॉलेट ने पार किया 1 करोड़ लेनदेन का मासिक आंकड़ा

इस साल जून में हाइक ने एक नए अपडेट के साथ मैसेंजर में वॉलेट को जोड़ा था. अब घरेलू मैसेजिंग ऐप हाइक ने घोषणा की कि उसके हाइक वॉलेट ने माह-दर-माह 100 फीसदी की वृद्धि दर के साथ 1 करोड़ लेनदेन प्रतिमाह का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
Hike Hike

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

इस साल जून में हाइक ने एक नए अपडेट के साथ मैसेंजर में वॉलेट को जोड़ा था. अब घरेलू मैसेजिंग ऐप हाइक ने घोषणा की कि उसके हाइक वॉलेट ने माह-दर-माह 100 फीसदी की वृद्धि दर के साथ 1 करोड़ लेनदेन प्रतिमाह का आंकड़ा पार कर लिया है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1 करोड़ लेनदेन में से 70 फीसदी रिचार्ज के लिए और बाकी के 30 फीसदी पीयर-टू-पीयर (P2P) श्रेणी के हैं.

Advertisement

हाइक मैसेंजर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती ने कहा, 'इस वृद्धि दर को देखते हुए हम अपडेटेड डिजाइन के साथ इसे लॉन्च करने जा रहे हैं, ताकि हाइक की सेवाओं को खोजना और लेनदेन करना आसान हो.'

हाइक ने साल 2018 की पहली तिमाही में ऐप में कई सेवाएं जोड़ने की योजना बनाई है, जिसमें कैब बुकिंग , बस, ट्रेन, मूवी टिकट्स और बिल का भुगतान शामिल है. हाइक को 2012 में लॉन्च किया गया था. इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement