फेसबुक ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया यूजर डेटा, सरकार ने मांगा जवाब

फेसबुक पहले से ही कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद सवालों के घेरे में है और हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि मोबाइल कंपनियों के साथ भी फेसबुक यूजर डेटा शेयर कर रहा है जिनमें चीनीं स्मार्टफोन मेकर्स भी शामिल हैं. अब भारत सरकार ने इन रिपोर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए फेसबुक से इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी मांगी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

फेसबुक पहले से ही कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद सवालों के घेरे में है और हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि मोबाइल कंपनियों के साथ भी फेसबुक यूजर डेटा शेयर कर रहा है जिनमें चीनीं स्मार्टफोन मेकर्स भी शामिल हैं. अब भारत सरकार ने इन रिपोर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए फेसबुक से इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी मांगी है.

Advertisement

भारत सरकार ने पहले भी कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद फेसबुक से नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जवाब में फेसबुक ने सरकार से माफी मांगी थी और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने का भरोसा दिया था. ऐसे में हालिया रिपोर्ट फेसबुक द्वारा दिए गए भरोसे पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हैं. इसी को ध्यान में रखकर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने मोबाइल कंपनियों के साथ फेसबुक द्वारा साझा किए गए डेटा के संबंध में विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगा है.

जानें क्या है मामला:

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को फेसबुक ने कहा कि कंपनी ने चार चीनी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें डेटा शेयर भी होता है. इनमें हुआवे भी शामिल है जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है. हुआवे पर पहले से ही अमेरिका में जांच चल रही है और वहां इसके मोबाइल फोन बैन भी किया गया है.

Advertisement

फेसबुक ने कहा है कि हुआवे, लेनोवो ग्रुप, ओप्पो और टीसीएल ग्रुप्स दुनिया भर की उन 60 कंपनियों में से हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत फेसबुक का कुछ यूजर डेटा ऐक्सेस करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement