गूगल ने लॉन्च किया आवाज से चलने वाला गूगल होम

गूगल ने अपने हार्डवेयर इवेंट में पिक्सल स्मार्टफोन्स के साथ गूगल होम भी लॉन्च किया है. यह एक स्पीकर है, लेकिन इसके काम जानकर हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
Google Home Google Home

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

गूगल ने अपने सबसे बड़े हार्डवेयर इवेंट madebygoogle के दौरान गूगल ने आवाज से चलने वाला ऐसिस्टेंट/ब्लूटूथ स्पीकर Google Home लॉन्च किया है. इसे सबसे पहले कंपनी ने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 के दौरान पेश किया था. इसकी कीमत $129 (लगभग 8,590 रुपये) है. इसकी बिक्री 4 नवंबर से शुरू होगी.

यह एक तरह से आपके घर का रोबोट है जिससे आप घर के कुछ काम करा सकते हैं. हालांकि यह चल तो नहीं सकता क्योंकि यह एक स्पीकर है. लेकिन इसे आप लाइट ऑफ या ऑन करने, गाने चलाना या फिर कुछ ऑर्डर करने को कहेंगे तो वो कर देगा. मीटिंग के लिए रिमाइंडर लगाना हो या फिर ट्रैफिक की स्थिति के बारे में जानना हो गूगल होम आपकी मदद करेगा.

Advertisement

इसे लॉन्च करने के दौरान कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है, 'हमारा लक्ष्य एक पर्सनल गूगल बनाने का है जो सभी यूजर के पास उपलब्ध हो''

साधारण शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा स्पीकर है जो घर में आपके पर्सनल ऐसिस्टेंट की तरह काम करेगा. आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं. जैसे बाहर का तापमान कितना है या बारिश होगी या नहीं. कोई भी गाना सुनना है बस फरमाइश कीजिए और गाना हाजिर.

डिजाइन
यह सिलिंडर के आकार के एक छोटा स्पीकर है जो दिखने में काफी मॉडर्न और बेहतरीन लगता है. इसके कवर/केस को कमरे के कलर के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें कुछ एलईडी लाइट्स लगी हैं जो इसे और एट्रैक्टिव बनाती हैं.

ऐसे काम करेगा गूगल होम
अमेजॉन के ऐलेक्सा प्लैटफॉर्म की तरह यह आपकी आवाज के जरिए चलेगा. इसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है जो घर की डिवाइस से कनेक्ट रहेगा.

Advertisement

इसके जरिए आप यूट्यूब, गूगल प्ले म्यूजिक और iHeart रेडियो से गाने भी सुन सकते हैं. चूंकि यह गूगल का है तो इसमें गूगल सर्च इंजन भी दिया गया है जो आपको दिखता नहीं है लेकिन आपके सवालों का जवाब देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement