Google I/O 2019: गूगल सर्च में हुए ये बड़े बदलाव, बदलेगा अनुभव

Google Search में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. अब इसमें गूगल लेंस को सर्च में काफी बेहतरीन तरीके से मिलाया गया है ताकि बेस्ट रिजल्ट मिल सके. हालांकि ये फीचर आप तक कुछ समय में पहुंचेगा.

Advertisement
इवेंट के दौरान 3D प्रेजेंटेशन दिया गया इवेंट के दौरान 3D प्रेजेंटेशन दिया गया

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

Google I/O डेवेलपर इवेंट में कंपनी ने गूगल सर्च में दिए गए कुछ खास फीचर्स और बदलाव के बारे में बताया है. ये बदलाव आपको कुछ समय में दिखने शुरू हो जाएंगे. गूगल सर्च में कई बदलाव किए गए हैं. 3D कॉन्टेंट ऐड किए गए हैं. कंपनी ने ऑग्मेंटेड रियलिटी शार्क को स्टेज पर ला कर डमोंस्ट्रेट किया है. इस बार वर्चुअल रियलिटी और ऑग्मेंटेड रियलिटी को फोकस में रखा गया है.

Advertisement

Google Lense में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और पहले से ज्यादा फायदेमंद होगा. गूगल लेंस और ऑग्मेंटेड रियलिटी को कंपनी काफी बेहतरीन तरीके सर्च में जोड़ा है.

गूगल न्यूज में भी बदलाव किया गया है. कंपनी ने कहा है कि अलग अलग स्टोरीज को आडेंटिफाई करने के लिए गूगल मशीन लर्निंग का यूज करता है. अलग अलग सोर्स आपको न्यूज मिले इसकी पूरी कोशिश रहती है.

इवेंट के दौरान एक White Shark को AR के जरिए स्टेज पर वर्चउअली ला कर प्रेजेंटेशन दिया गया. बताया गया कि इस तरह से लोगों को बेहतर तरीके से समझने में आसानी  होगी और स्टडी में भी फायदा होगा. 

गूगल लेंस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. रेस्ट्रों के मेन्यू को गूगल लेस के जरिए मोबाइल में फेच कर सकते हैं. मेन्यू के लिस्ट में दी गई डिश कैसी लगती है ये भी देख पाएंगे. गूगल रेस्ट्रों के रिसीट को स्कैन करके उसे स्पिल्ट कर सकता है.

Advertisement

गूगल लेंस के जरिए किसी भी पोस्टर होर्डिंग के कॉन्टेंट को ट्रांस्लेट कर सकते हैं रियल टाइम और इसे ऑडियो के तौर पर भी सुन सकते हैं. पोस्टर या होर्डिंग में लिखे कॉन्टेंट को दूसरे लैंग्वेज में भी ट्रास्लेट करके सुना जा सकता है.

Google Lense भारतीय यूजर्स के लिए भी होगा फायेदमंद

भारत में भी यह काफी पॉपुलर होगा. कंपनी ने डेमोंस्ट्रेशन के दौरान भारत में गूगल लेंस के इस फीचर का यूजकेस दिखाया है. एक वीडियो दिखाया गया जिसमें एक फैमिली दिखाई गई है. इसमें एक महिला है जो ठीक से नहीं पढ़ सकती है, लेकिन गूगल लेंस की मदद से कहीं भी लिखे हुए सैंटेंस पढ़ कर समझ सकती है  और इंग्लिश से हिंदी में ट्रांस्लेट कर सकती है.

कंपनी के मुताबिक गूगल लेंस ट्रेन टिकट से लेकर ट्रांस्लेशन तक किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें दर्जोनों भाषा का सपोर्ट है, और गूगल लेंस सिर्फ 100KB का है. गूगल ने कहा है कि गूगल लेंस के इस फीचर का अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा इसी महीने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement