Fossil काफी लंबे समय से लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड रहा है. कंपनी ने भारत में हाल ही में अपनी नई Fossil Sport स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था. इससे पहले कंपनी ने भारत में Fossil ब्रांड के तहत Venture HR और Explorist HR स्मार्टवॉच को उतारा था. हमने Gen 4 Explorist HR का भी रिव्यू किया था. इस बार हमने Fossil Sport का भी रिव्यू किया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 17,995 रुपये रखी है. आइए जानते हैं कैसी है ये वॉच.
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:
Explorist HR की कीमत लगभग 22 हजार रुपये के करीब रखी गई थी. वहीं इसकी कीमत 18 हजार रुपये के करीब है. ऐसे में बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो फॉसिल स्पोर्ट का डायल मेटल का है, वहीं इसका स्ट्रैप रबर का है. Explorist HR का स्ट्रैप दिखने में ज्यादा लग्जरियस था और उसमें स्टेनलेस स्टील का स्ट्रैप दिया गया था. हालांकि उसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा थी. कंपनी ने नई स्मार्टवॉच का नाम 'स्पोर्ट' रखा है, ऐसे में लुक भी ऐसा ही रखा गया है. इसमें आपको 41mm और 43mm के दो ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां स्क्रीन में बेजल्स ज्यादा हैं. ऐसे में स्क्रीन थोड़ी छोटी भी लगती है.
नए फॉसिल स्पोर्ट की खास बात ये है कि ये काफी लाइटवेट है और स्पोर्टी लुक को जस्टिफाई करता है. अगर आप इसे लग्जरियस टर्म्स में देखेंगे तो हो सकता है आपको लुक इतना पसंद ना आए, लेकिन स्पोर्टी टर्म में इसका लुक परफेक्ट है. कंफर्ट की बात करें तो स्ट्रैप काफी बेहतर हैं और डायल भी काफी अच्छा है. यानी डिस्प्ले को आप धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉच फेस के भी कई ऑप्शन हैं, ऐसे में लुक को लेकर कोई समस्या आपको नहीं आएगी. बटन्स भी काफी इजी-टू-यूज हैं.
स्पेसिफिकेशन्स और कनेक्टिविटी:
Gen 4 Explorist HR की तुलना में इस स्मार्टवॉच में क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन Wear 3100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यहां सॉफ्टवेयर गूगल का है, यानी यहां ग्राहकों को Wear OS मिलेगा. बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लगभग सारे तरह के नोटिफिकेशन्स के अलर्ट मिलेंगे. इसमें मिलने वाले फंक्शन्स की बात करें तो यहां हार्ट रेट ट्रैकिंग, GPS, स्विमप्रूफ, पर्सनैलाइज्ड डायल, म्यूजिक कंट्रोल और वॉच बैंड चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ स्मार्ट इनेबल्ड/ 4.2 लो एनर्जी, Wi-Fi 802.11 b/g/n, NFC और गूगल पे का भी सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड OS 4.4+ और ios 9.3+ को सपोर्ट करता है. हालांकि एंड्रॉयड के लिए गो एडिशन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसे कनेक्ट करना बेहद आसान है. केवल वॉच ऑन करने के बाद स्मार्टफोन में ब्लूटूथ ऑन रखना है और Wear OS ऐप को डाउनलोड कर आगे की बताई गई प्रक्रिया पर ध्यान देना है. इसकी स्टोरेज 4GB की है और रैम 512MB है. साथ ही ये 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है.
परफॉर्मेंस एंड बैटरी:
Explorist HR में स्नैपड्रैगन Wear 2100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था. इस नए स्मार्टवॉच में नए 3100 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सॉफ्टवेयर पार्ट के लिए WearOS मौजूद है. ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो ये पिछली वॉच की तुलना में जरा सा फास्ट है, लेकिन सैमसंग, ऐपल और हुआवे जैसे स्मार्टवॉच की तुलना में अभी भी कुछ हद तक स्लो है. ध्यान रहे इतना स्लो भी नहीं है कि आप इसे आसानी से ऐक्सेस ना कर सकें.
इसके UI में पहले की तुलना में सुधार है, लेकिन प्रोसेसर में फिर भी इतना सुधार नहीं देखने को मिला है. आप गूगल असिस्टेंट यूज करें या गूगल फिट यूज करना चाहें. आपको ओवरऑल ऑपरेशन में थोड़ा लैग जरूर फील होगा. यानी ये वॉच स्मूद नहीं लगती है. एक तरफ ये स्मार्टवॉच नए प्लेटफॉर्म और नए OS के साथ उतारी गई है, लेकिन प्रतिद्वंदी कंपनियों की तुलना में अभी भी इसमें काफी काम करने की जरूरत है.
इस वॉच के जरिए काफी फंक्शन किए जा सकते हैं. वॉच से ही मैसेज रिप्लाई करना, गूगल असिस्टेंट से इंफॉर्मेशन लेना, मैप नेविगेट करना, म्यूजिक प्लेयर इस्तेमाल करना और फ्लैशलाइट ऑन करने जैसे कई काम किए जा सकते हैं. बैटरी की बात करें तो यहां भी ये स्मार्टवॉच पिछली वॉच की तुलना में ज्यादा बेहतर नहीं कर पाई है. आप इसे 24 घंटों तक ही चला सकते हैं. ऐसे में आपका ध्यान खासतौर पर फिटनेस के लिए है तो कम कीमत में Fit Versa Lite जैसी स्मार्टवॉच का रूख कर सकते हैं. क्योंकि यहां 4 घंटे तक की बैटरी मिलती है.
फैसला:
अगर आप सिर्फ फिटनेस के लिए वॉच नहीं लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए है. प्रीमियम लुक और लाइटवेट होना इसकी खास बातों में से एक है. साथ ही कई फीचर्स जैसे अलग-अलग वॉच फेस, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, स्क्रीन लॉक, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, NFC और गूगल प्ले स्टोर भी इसे खास बनाते हैं. यानी अगर आप नए स्मार्टवॉच यूजर हैं और कई फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक वाली वॉच बजट में चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं.
रेटिंग- 7/10
साकेत सिंह बघेल