भारत की ऑडियो कंपनी फेंडा इंडिया ने हाल ही में एक ब्लूटूथ साउंडबार और वायरलेस सबवूफर F&D T388 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. क्या है इसमें खास? क्या ये इस सेग्मेंट के दूसरे ऑडियो डिवाइस से बेहतर है? साउंड क्वॉलिटी कैसी है? यूज करना कितना आसान है? ऐसे ही सवालों के जवाब हम इस रिव्यू में बताएंगे.
बॉक्स में क्या मिलता है
इसके साथ आपको दो बॉक्स मिलते हैं. एक में साउंड बार होगा, जबकि दूसरे में सबवूफर. कनेक्ट करने के लिए ऐडेप्टर मिलता है और एक रिमोट मिलेगा.
कनेक्ट कैसे करें
कनेक्ट करना काफी आसान है. सबवूफर और साउंडबार दोनों को पावर सॉकेट में लगाना होता है. अलग अलग पावर सॉकेट में. लेकिन साउंड बार और वूफर को कनेक्ट करने के लिए आपको किसी केबल की जरूरत नहीं होती है. ये ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होते हैं.
ये दोनों एक दूसरे से चंद सेकंड्स में कनेक्ट हो सकते हैं. कनेक्ट करने के लिए साउंडबार में कंट्रोल बटन्स दिए गए गए हैं. आप इन्हें यूज कर सकते हैं. ऑक्स मोड पर क्लिक करके टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. केबल लगाने के बाद ही कनेक्ट होगा ध्यान रखें. ब्लूटूथ के लिए भी बटन है और दूसरे कंट्रोल्स जैस ऑन ऑफ कीज और मोड.
एलईडी टीवी से कनेक्ट करने के लिए इसमें केबल दिया गया है. एक कनवर्टर भी है इसके जरिए आप इसे टीवी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
इसे सेट कहां करें
अगर आपके पास एलईडी टीवी है और उसे आपने वॉल पर लगाई है तो सबसे बेहतर ये है कि साउंडबार को टीवी के ठीक नीचे सेट कर सकते हैं. इसके लिए शायद आपको कार्पेंटर की जरूरत पड़ेगी. अगर ऐसा नहीं करना तो इसे टेबल पर रख सकते हैं या फिर आपकी जहां मर्जी सेट कर सकते हैं.
यह प्लग एंड प्ले स्पीकर है इसलिए कनकेट होते ही आप इसे यूज कर सकते हैं.
मोबाइल या लैपटॉप से कैसे कनेक्ट करें
मोबाइल या लैपटॉप का ब्लूटूथ ऑन कर लें इससे पहले साउंड बार और सबवूफर को पावर ऑन करें. सबवूफर की ब्लू लाइट देखें. अगर जल रही है तो समझें ये ऑन है. अब साउंड बार के कंट्रोल में दिए गए ब्लूटूथ बटन को प्रेस करें. अब आपके मोबाइल या लैपटॉप के ब्लूटूथ लिस्ट में इसका नाम देखेंगे. यहां से जैसे दूसरे ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट करते हैं ठीक वैसे ही कनेक्ट कर लें. इसके बाद गाना बजाएं या वीडियो देखें आपकी मर्जी है. रिमोट यूज करके इसके साउंड और बेस को कंट्रोल कर सकते हैं.
अगर आप चाहें तो इसमें पेन ड्राइव लगा कर भी गाने सुन सकते हैं क्योंकि इसमें ओटीजी सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी फास्ट है इसकी और सबवूफर और साउंडबार कनेक्ट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
F&D T388 दिखने में अच्छा है. ऐसा इसिलए क्योंकि इसका साथ दिया गया साउंडबार स्लीक है. साउंड बार में स्पीकर्स हैं और ये ग्रिल के जरिए पैक्ड हैं. ध्यान से देखने पर ग्रिल के बाहर से आपको स्पीकर्स दिखेंगे. हालांकि इसमें दी गई स्पीकर ग्रिल की क्वॉलिटी को और बेहतर किया जा सकता है. ज्यादा जोर पड़ने पर निकल सकती है ग्रिल.
सबवूफर की बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है मजबूत लगता है. साउंडबार भी मजबूत है और गलती से टेबल से गिरा तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा. आम तौर पर साउंडबार नाजुक होते हैं जल्दी टूट जाते हैं. दोनों ब्लैक कलर के हैं. साउंडबार के ऊपर कई कीज मिलेंगी जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. सबवूफर में कोई भी कंट्रोल नहीं है यहां एक पोर्ट है जिससे पावर केबल कनेक्ट होता है और यहां एक एलईडी लगी है जो कनेक्टिविटी के बताती है. इसमें दिया गया रिमोट कॉम्पैक्ट है और इसमें दिए गए कंट्रोल आसानी से समझ आते हैं.
हमने इसे यूज किया है और इस सेग्मेंट के लिहाज से इसकी ऑडियो क्वॉलिटी काफी बेहतर है. फिल्में देखने से लैकर म्यूजिक सुनने में हमारा अनुभव शानदार था. साउंड क्वॉलिटी के मामले में यह आपको निराश नहीं करेगा.
क्या आपको यह खरीदना चाहिए
बजट में एक बेहतर होम थिएटर की तलाश में हैं जो स्टाइलिश भी हो तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
आज तक रेटिंग – 4/5
मुन्ज़िर अहमद