जकरबर्ग और सुंदर पिचाई के बाद अब 'Oculus' के सीईओ का अकाउंट हैक

टेक्नॉलोजी क्षेत्र के मशहूर लोगों का अकाउंट हैक होना जारी है, फेसबुक और गूगल के सीईओ के बाद अब नंबर Oculus के सीईओ का है. एक हैकर ने इनका अकाउंट हैक करके अजीबोगरीब बात लिख दी है.

Advertisement
Oculus सीईओ Oculus सीईओ

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं. अब इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. अब हैकर्स के निशाने पर हैं वर्चुअल रियलिटी टेक्नॉलोजी कंपनी Oculus के सीईओ और को फाउंडर ब्रेनेन आइरिब. इससे पहले Uber के ट्रैविस कलैनिक और ट्विटर के डिक कॉस्टोलो के भी अकाउंट हैक हुए थे.

Advertisement

हैकर ने उनके ट्विटर अकाउंट को हैक करके बायो में लिखा, 'मैं सिक्योरिटी टेस्टिंग नहीं कर रहा हूं सिर्फ हंस रहा हूं'. इसके बाद कई टेक ब्लॉग ने इसके स्क्रीनशॉट ले लिए. हालांकि जल्द ही उनका अकाउंट रिस्टोर किया गया और सारी जानकारी ठीक की गई. इसके अलावा उसने कई और ट्वीट किए जिसमें लिखा कि वो अब कंपनी के सीईओ बन गए हैं.

 

 

गौरतलब है कि वर्चुअल रियलिटी हेडसेट बनाने वाली कंपनी Oculus को फेसबुक ने खरीदा है और अब यह फेसबुक का एक हिस्सा है. फिलहाल न तो फेसबुक और न ही Oculus की तरफ से इस घटना के बारे में कोई जानकारी दी गई है.

हैरान कर देने वाली बात यह है कि ज्यादातर ऐसे मामलों पर सोशल मीडिया कंपनियों के प्रवक्ता कुछ भी कहने से बचते हैं. ऐसे में एक आम यूजर सोशल मीडिया पर अपनी सिक्योरिटी कैसे सुनिश्चित करेगा.

Advertisement

बड़ा सवाल यह भी है कि जब सिक्योरिटी और प्राइवेसी का हलावा देने वाली इन सोशल मीडिया कंपनियों के मालिक ही सिक्योर नहीं है, तो आम यूजर्स अपनी सिक्योरिटी को लेकर चिंतित न हो ऐसा मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement