फेसबुक लाइक में मिलेंगे कई इमोजी, Reaction हुआ ग्लोबली लॉन्च

अब फेसबुक में लाइक की जगह कई रिएक्शन दिखेंगे. पिछले साल इसकी टेस्टिंग की जा रही थी औैर अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है.

Advertisement
फेसबुक रिएक्शन्स फेसबुक रिएक्शन्स

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

फेसबुक के डिसालाइक बटन की मांग पहले से होती रही है पर कंपनी ने इसकी जगह Reaction फीचर देने का ऐलान किया था. फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने इस साइट पर एक पोस्ट के जरिए इस फीचर की ग्लोबल शुरुआत की बात कही है.

इस फीचर के तहत फेसबुक पोस्ट के नीचे लाइक की जगह कुछ इमोजी दिए जाएंगे जिनके जरिए लोग उस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे सकेंगे. जकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा है कि रिएक्शन को दुनिया भर में लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

इस बटन में कई इमोजी शामिल हैं. आप लाइक बटन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इमोजी दिखेंगी. इनमें ब्लशिंग फेस, हैपी फेस, एंग्री फेस और सैड फेस जैसे इमोजी होंगे. इसके जरिए आप यह जता सकेंगे कि किसी पोस्ट को पढ़ कर कैसा महसूस कर रहे हैं.

मार्क जकरबर्ग ने अपनो पोस्ट में यह भी लिखा है कि फेसबुक यूजर्स सालों से डिसलाइक बटन की मांग करते आए हैं, लेकिन इसलिए नहीं कि वे दोस्तों के पोस्ट डिसलाइक करना चाहते हैं. बल्क‍ि इसकी वजह यह है कि वे अपने हर तरह के रिएक्शन को खुलकर व्यक्त करना चाहते हैं.

इस पोस्ट पर तमाम तरह के कमेंट्स आए हैं जिनमें कई लोगों ने कहा है कि हमें यह Reaction इमोजी नहीं बल्कि Dislike बटन ही चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement