FB पर महिलाओं से नौकरी के विज्ञापन छुपाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

अमेरिका में तीन महिलाओं की ओर से ACLU ने फेसबुक पर मुकदमा दायर किया है. जानें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

अमेरिकी नागरिक अधिकार संघ (ACLU) ने नौकरी की तलाश में जुटीं तीन महिलाओं की तरफ से फेसबुक पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया दिग्गज ने भर्तियों के विज्ञापन दिए थे, जो केवल पुरुषों को ही दिख रहे थे.

ACLU ने कम्यूनिकेशन्स वर्कस ऑफ अमेरिका और एम्प्लॉयमेंट लॉ फर्म, ओट्टेन एंड गोल्डमैन LLP के साथ मिलकर मंगलवार को अमेरिका समान रोजगार अवसर आयोग के समक्ष फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर किया.  

Advertisement

उन महिलाओं ने फेसबुक पर आरोप लगाया था कि ये विज्ञापन केवल युवकों को दिखाए जा रहे थे, महिलाओं के साथ ही बड़ी उम्र के पुरुषों को भी ये विज्ञापन नहीं दिख रहे थे.  

ACLU में महिला अधिकार परियोजना से जुड़ीं गालेन शेरविन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'नौकरी तलाश रहीं तीन महिलाओं और कम्यूनिकेशन्स वर्कस ऑफ अमेरिका की तरफ से यह मुकदमा दायर किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि नौकरी के इस विज्ञापन ने संघीय नागरिक अधिकार कानून का उल्लंघन किया, जिसमें लिंग और उम्र के आधार पर नौकरियों में भेदभाव करने की मनाही है.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement