FB की खामियां उजागर करने में भारत नंबर-1, देश के रिसर्चर्स को मिले 5 करोड़ रुपये

फेसबुक बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत सबसे ज्यादा इनाम पाने वाले भारतीय रिसर्चर्स हैं. कंपनी ने खुलासा किया है कि 2011 से अब तक भारतीय हैकर्स को लगभग 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Advertisement
फेसबुक बग बाउंटी में भारत नंबर-1 फेसबुक बग बाउंटी में भारत नंबर-1

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

भारत में फेसबुक यूजर्स की तादाद काफी है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो फेसबुक सिर्फ दोस्त बनाने या इंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि इसमें खामियां उजागर करने के लिए करते हैं. कई टेक कंपनियां बग ढूंढने वाले यूजर्स को इसके लिए रिवॉर्ड देती हैं.

जहां तक फेसबुक की बात है तो इसमें खामियां निकालने में भारतीय सबसे आगे हैं. कंपनी के एक बयान से खुलासा हुआ है कि उसकी ओर से 2011 से लेकर अब तक भारतीय हैकर्स को 4.48 करोड़ रुपये बतौर इनाम दिए गए हैं.

Advertisement

127 देशों में नंबर-1 भारत
फेसबुक के मुताबिक कंपनी की बग बाउंटी प्राग्राम में योगदान देने वाले 127 देशों में भारत पहले पायदान पर है. इसके अलावा भारत फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत इनाम जीतने वाले देशों की लिस्ट में भी नंबर-1 पर काबिज है.

रिस्क ज्यादा होने पर मिलते हैं ज्यादा इनाम
कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'फेसबुक बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत बग से होने वाले रिस्क के हिसाब से लोगों को पैसे दिए जाते हैं. यानी आप बग को उसके प्रभाव पर फोकस करके बेहतर बग रिपोर्ट भेज सकते हैं.'

फेसबुक पर बग रिपोर्ट आने के कंपनी इससे होने वाले नुकसान की जांच करती है. आपको बता दें कि फेसबुक की टीम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मोजिला के साथ हाल ही में गोवा आई थी. यहां उन्होंने भारतीय सिक्योरिटी रिसर्चर्स से मुलाकात कर उनका शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में बंगलुरु के एक  हैकर आनंद प्रकाश ने फेसबुक लॉगइन सिस्टम की एक खामी को उजागर किया था. इसके लिए कंपनी ने उन्हें रिवॉर्ड के तहत $15,000 (लगभग 10 लाख रुपये) दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement