अब FB पर वीडियो मैसेज के जरिए दोस्तों को करें बर्थडे विश

फेसबुक ने दोस्तों को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो ऑप्शन ऐड किया है. इसकी मदद से दोस्तों को 15 सेकंड्स के वीडियो मैसेज के जरिए विश किया जा सकता है.

Advertisement
फेसबुक बर्थडे वीडियो कैम फेसबुक बर्थडे वीडियो कैम

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए बर्थडे सेलि‍ब्रेट करने का एक खास फीचर जोड़ा है. इसके तहत फ्रेंड्स को वीडियो मैसेज के जरिए उनके वॉल पर उन्हें बर्थडे विश किया जा सकता है. इस फीचर को फेसबुक ने बर्थडे वीडियो कैम का नाम दिया है.

फिलहाल यह ऑप्शन iOS यूजर्स के लिए ही दिया गया है. आपके फ्रेंडलिस्ट में किसी का बर्थडे है और आप उसे विश करने के लिए जैसे ही मैसेज टाइप करेंगे आपको एक पॉपअप दिखेगा जिसमें 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा जाएगा. इस पर क्लिक करते ही स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा ऑन हो जाएगा और आप वीडियो रिकॉर्ड करके इसे पोस्ट कर सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि फेसबुक पिछले साल से लगातार वीडियो कंटेंट पर जोर दे रहा है और यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो फेसबुक आने वाले वक्त में यूट्यूब को टक्कर दे सकता है. हाल ही में कंपनी ने वीडियो के लिए खास फीड बनाया है जिसमें वीडियो सेव और ऑर्गनाइज किया जा सकता है. फेसबुक का बर्थडे वीडियो फीचर भी इसी का ही एक हिस्सा माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement