सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कुछ महीने अपने मैसेंजर ऐप के लिए सीक्रेट चैट का फीचर शुरू किया था. अब यह फीचर सभी मैसेंजर यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है. इससे पहले चुनिंदा यूजर्स और बीटा टेस्टर्स के लिए ही इसका अपडेट जारी किया गया था.
आपको बता दें कि इसके जरिए किया जाने वाली बातचीत एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर होगी. इसका मतलब ये कि न तो फेसबुक और न ही कोई सरकारी एजेंसी आपकी बातचीत का रिकॉर्ड रख सकेगी.
Advertisement
नए अपडेट जारी होने के बाद आपके मैसेंजर ऐप में सीक्रेट चैट का फीचर जुड़ जाएगा. गूगल प्ले स्टोर के जरिए आप इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे करें यूज
मैसेंजर से जैसे आप साधारण चैट करते हैं उस विंडो के ऊपर i का आइकन मिलेगा. यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन्स की लिस्ट मिलेगी.
यहां नोटिफिकेशन, कलर, इमोजी और नीकनेम्स के बाद सीक्रेट कनवर्सेशन का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक नया चैटबॉक्स खुलेगा.
नया चैटबॉक्स आम मैसेंजर चैटबॉक्स की तरह ब्लू नहीं बल्कि ब्लैक होगा. यहां आप अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ सीक्रेट चैट कर सकते हैं. यहां के चैट्स के बैकग्राउंड ब्लैक होंगे.
इसमें टेलीग्राम और Allo जैसा ही एक खास फीचर टाइमर दिया गया है. इसे सेट करके आप दोनों तरफ के मैसेजों को खत्म कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने 1 मिनट का टाइमर लगा दिया है और बातचीत कर रहे हैं तो मैसेज भेजे जाने के एक मिनट बाद वो चैट दोनों तरफ से खत्म हो जाएगा.
इसके जरिए किए जाने वाले चैट एंड टु एंड सिक्योर होंगे जिसे भेदना सरकार के लिए भी नामुमकिन होगा.
मुन्ज़िर अहमद