पोल हारने के बाद क्या Twitter CEO का पद छोड़ेंगे? Elon Musk ने दिया ये जवाब

क्या ट्विटर हेड का पद छोड़ेंगे Elon Musk? इसका जवाब मिल गया है. मस्क ने एक और ट्वीट में इसके बारे में साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले पोल में Twitter Blue सब्सक्राइबर्स ही वोट कर पाएंगे. ये वोटिंग पॉलिस चेंज को लेकर होगी.

Advertisement
Elon Musk के ट्वीट ने सब साफ कर दिया Elon Musk के ट्वीट ने सब साफ कर दिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

Elon Musk ने हाल ही में Twitter पर एक पोल करवाया था. इसमें उन्होंने पूछा था क्या उन्हें ट्विटर हेड पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसमें ज्यादातर लोगों ने हां में उत्तर दिया था. इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि क्या मस्क अब अपना पद छोड़ देंगे? लेकिन, Elon Musk ने खुद एक ट्वीट करके साफ कर दिया है वो अपने पद पर रहेंगे या नहीं. 

Advertisement

Elon Musk के इस ट्विटर पोल में 17 मिलियन से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा था कि अगर पोल रिजल्ट आता है तो वो उसके अनुसार काम करेंगे. इसमें 57.5 परसेंट लोगों ने यस को सेलेक्ट किया था. अब मस्क दोबारा पोल करवा सकते हैं. 

पोल में हिस्सा लेने के लिए ब्लू प्लान होना जरूरी

लेकिन, इस बार कुछ कंडीशन के साथ ही इस पोल का आयोजन करवाया जाएगा. मस्क ने ट्वीट करके बताया है कि इस बार केवल Twitter Blue सब्सक्राइबर ही पोल में हिस्सा ले पाएंगे. यानी पोल में हिस्सा लेने के लिए सभी को कंपनी का ट्विटर ब्लू प्लान लेना होगा. 

ट्विटर हेड से ना हटने के फैसले के बाद एक ट्विटर यूजर KimDotcom ने कहा कि इस तरह पोल का आयोजन करवाना सही फैसला नहीं था. एक दूसरे यूजर ने कहा कि Blue सब्सक्राइबर्स को ही केवल पॉलिसी रिलेटेड पोल्स में हिस्सा लेने का अधिकार होना चाहिए. इसके जवाब में मस्क ने कहा ये अच्छा प्वाॉइंट है. ट्विटर ये बदलाव करेगा. 

Advertisement

पहले भी पीछे हट चुके हैं मस्क

अब इन ट्वीट्स से साफ हो गया है कि मस्क फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे. एक और ट्वीट में उन्होंने कहा था कि जो पावर चाहते हैं वो सबसे कम इसके लिए योग्य होते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कंपनी के सामने बड़ी चुनौती है कि जो इसमें बदलाव लाकर फिर से एडवरटाइजर की संख्या बढ़ाए. 

ये पहली बार नहीं है जब पोल करवाकर मस्क पीछे हट गए हैं. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. हाल ही में जर्नलिस्ट के अकाउंट्स को बैन करने के फैसले पर उन्हें पीछे हटना पड़ा था. ट्विटर ब्लू की भारतीय प्राइसिंग के बारे में अभी कुछ साफ नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत लगभग 999 रुपये रह सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement