भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में फ्लिपकार्ट ने बनया नया रेकॉर्ड

बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने एक दिन में 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे हैं. आने वाले दिनों में यह भी सामने आएगा कि 3 दिनों में कितनी कमाई हुई है.

Advertisement
फ्लिपकार्ट की कमाई फ्लिपकार्ट की कमाई

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सीजन के मौके पर बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन किया. ईकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एक दिन में 1,400 करोड़ रुपये की कमाई करके भारतीय रीटेल में रेकॉर्ड कायम किया है.

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ बिन्नी बंसल ने कहा है, ' 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार करना कंपनी के लिए माइल स्टोन जैसा है जो 9 साल पहले शुरू हुई है.

Advertisement

फेस्टिव सीजन के मौके पर सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल लगाए हैं. अमेजॉन और स्नैपडील जैसी कंपनियों ने फिलहाल अपनी बिक्री के आंकड़े नहीं बताए हैं.

सोमवार की सेल पिछले साल की एक दिन की सेल के मुकाबले दुगनी है. गौरतलब है कि 2014 में कंपनी 650 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. यानी इस बार बिक्री के आंकड़ें लगभग 1,500 करोड़ रुपये के पार चले गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन की ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba के नाम ऑनलाइन रीटेल में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रेकॉर्ड दर्ज है. पिछले साल एक दिन की सेल के शुरुआती 90 मिनटों में 5 बिलियन डॉलर बटोरे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement