ATM से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जो आपको चौंका देगी. एक प्रोग्रामर ने ATM में खामी पाई और इस वजह से उस ATM से 7.15 करोड़ रुपेय निकले. ये मामला चीन का है जहां 43 साल के एक प्रोग्रामर ने ATM से 7 मिलियन युआन निकाल लिए जिसे रुपये में तब्दील करें तो 7.15 करोड़ रुपये होते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक Huaxia Bank के एटीएम से पैसे निकले हैं और दिलचस्प ये है कि जिस प्रोग्रामर ने पैसे निकाले हैं वो भी इसी बैंक का कर्मचारी है. मुमकिन है उस प्रोग्रामर को एटीएम के इंटर्नल बग का अंदाजा होगा जिसका फायदा उठा कर ऐसा किया गया है. इसके लिए प्रोग्रामर को एटीएम में एक स्क्रिप्ट अपलोड करनी पड़ी है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Qin Qisheng चीन के रहने वाले हैं और वो Huxia Bank में प्रोगामर के तौर पर काम करते हैं. बैंक के सॉफ्टवेयर ने उन्होंने खामी निकाली और इसका फायदा उठाने का फैसला किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोग्रामर ने यह खामी 2016 के नवंबर में पाई और उसी साल बैंकिंग सिस्टम में उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट्स अपलोड कर दीं.
उन्होंने दावा किया है कि जो स्क्रिप्ट उन्होंने अपलोड की थी उसकी वजह से वो खामी बिना अलर्ट ट्रिगर किए ही शुरू हो गई. इसके बाद डमी अकाउंट में उन्होंने एक साल से ज्यादा तक 5000 युआन से 20,000 युआन तक निकाले. इसका मकसद वो सिस्टम की टेस्टिंग बताते हैं. जनवरी 2018 तक उन्होंने टोटल 7 मिलियन युआन निकाल लिए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक यह बग मिडनाइट में रिकॉर्ड किए गए ट्रांजैक्शन के तरीके में था. 12AM पर किया गया कोई भी ट्रांजैक्शन डेबिट के तौर पर ATM में रिकॉर्ड नहीं होता था. इस लूपहोल की वजह से प्रोग्रामर ने इसे एक खास तरह की स्क्रिप्ट अपलोड करके एटीएम मशीन को बेवकूफ बनाने का काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोग्रामर ने सारे पैसे अपने अकाउंट में डाल लिए और इनमें से कुछ स्टॉक मार्केट में लगा दिए.
जब बैंक को इस बारे में पता चला और जब प्रोग्रामर पकड़ा गया तो बैंक ने पैसे वापस मांगे, तब उसने पसे वापस देने की बात कही. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोग्रामर ने बैंक को बताया कि ऐसा उन्होने सिस्टम टेस्ट करने के लिए किया है. बैंक ने पुलिस और सरकार की मदद मांगी है और इस प्रोग्रामर पर किसी तरह का चार्ज न लगाने को कहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक ये नहीं चाहता था कि लोगों को ये पता चले की बैंक के सॉफ्टवेयर में खामियां हैं. हालांकि पुलिस ने बैंक की रिक्वेस्ट नहीं मानी और प्रोग्रामर को 10 साल की सजा सुनाई और जुर्माने के तौर पर 11000 युआन भी मांगे हैं.
मुन्ज़िर अहमद