अमेरिकी टेक कंपनी Apple का डेवेलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 22 जून से शुरू हो रही है. कोरोना आउटब्रेक की वजह से कंपनी ने इस बार इसे ऑनलाइन कर दिया है. यानी पहले की तरह ये फिजिकल इवेंट नहीं होगा.
WWDC 2020 की शुरुआत 22 जून से होगी और ये 26 जून तक चलेगा. इसे सभी लोग फ्री देख सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा डेवेलपर कॉन्फ्रेंस होगा.
स्पेशन कीनोट सेशन 22 जून यानी सोमवार को भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा.
WWDC2020 से क्या हैं उम्मीदें
हर साल WWDC से कई नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स पेश किए जाते हैं. आम तौर पर इस इवेंट में कंपनी सॉफ्टवेयर पर ज्यादा फोकस करती है.
इंटरनेट पर ये भी खबर चल रही है कि कंपनी WWDC2020 में iOS का नाम बदल कर iPhone OS कर सकता है. चूंकि दूसरे सॉफ्टवेयर का नाम इसी तरह का है. जैसे watchOS और macOS. हालांकि इसकी उम्मीद कम है.
Apple iOS 14
इस इवेंट में कंपनी अपने अगले मोबाइल और टैब ओएस के बारे में बता सकती है. iOS 14 के साथ नए फीचर्स आएंगे, विजुअल चेंज देखने को मिलेंगे और एक नया ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप Gobi आ सकता है.
Find my app में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. इसके अलावा फिटनेस ऐप को भी पहले से बेहतर किया जाएगा. आपको बता दें कि 2010 में ऐपल ने iPhone OS का नाम बदल कर iOS कर लिया था. फिर से कंपनी ऐसा करेगी ऐसा नहीं लगता है.
हार्डवेयर
WWDC के दौरान कंपनी ने पहले भी कुछ हार्डवेयर्स लॉन्च किए हैं, इसलिए इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि कोई डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं.
HomePod और MacPro को भी WWDC के दौरान ही लॉन्च किया गया था. हालांकि इस इवेंट से आप स्मार्टफोन लॉन्च की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
WWDC2020 में कंपनी tvOS 14, iPadOS 14, macOS 10.6 और watchOS 7 के बारे में बता सकती है. इसके अलावा पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी अब अपने कंप्यूटर्स में ARM बेस्ड चिपसेट लगाएगी. अब तक कंपनी इंटेल यूज करती है.
मुन्ज़िर अहमद