हेल्थकेयर फील्ड में उतरेगी Apple, लॉन्च करेगी हॉर्ट मॉनिटरिंग ब्रेसलेट

तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल ने पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसमें एक ऐसे डिवाइस की जानकारी दी गई है जो दिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर सकता है.

Advertisement
हॉर्ट मॉनिटरिंग ब्रेसलेट हॉर्ट मॉनिटरिंग ब्रेसलेट

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल ने पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसमें एक ऐसे डिवाइस की जानकारी दी गई है जो इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफिक सिग्नल (ईसीजी) सिग्नल की माप कर दिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर सकता है.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पेटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) में दाखिल आवेदन में एप्पल ने हेल्थकेयर फील्ड में उतरने का संकेत दिया है.

Advertisement

यह डिवाइस एक अंगूठी या ब्रेसलेट के रूप में हो सकती है. एप्पल के डिजायनर पारंपरिक ईसीजी मशीनों को बेमानी बनाने के काम में जुटे हैं. इस डिवाइस का इस्तेमाल करने से पहले यूजर्स को एक 'इनरोलमेंट' प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके तहत शरीर के अलग-अलग हिस्सों का रीडिंग की जाएगी.

एप्पल ने पिछले साल रिसर्च किट जारी किया था, जो एक ओपनसोर्स फ्रेमवर्क है. यह डॉक्टरों को अपने मरीजों का आंकड़ा आईफोन एप से इकट्ठा करने में मदद करता है.

द टेलीग्राफ को हाल में ही दिए गए इंटरव्यू में एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि वे 'एप्पल की घड़ी को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) प्रक्रिया से नहीं गुजारना चाहते. लेकिन वे कुछ ऐसी चीज अपनी घड़ी में जरूर डालना चाहते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement