अमेरिका में फटा Apple का AirPod, जांच शुरू

सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 की तरह अब ऐपल एयरपॉड के फटने की घटना भी सामने आई है. अमेरिका के फ्लोरिडा के एक निवासी का एयरपॉड (दाएं कान का) में आग लग गई और वह फट गया. ताम्पा के जेसन कोलोन अपने एयरपॉड पर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित एलए फिटनेस में डांस मिक्स सुन रहे थे, तभी उन्हें कुछ अलग सा अहसास हुआ.

Advertisement
Apple AirPod Apple AirPod

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 की तरह अब ऐपल एयरपॉड के फटने की घटना भी सामने आई है. अमेरिका के फ्लोरिडा के एक निवासी का एयरपॉड (दाएं कान का) में आग लग गई और वह फट गया. ताम्पा के जेसन कोलोन अपने एयरपॉड पर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित एलए फिटनेस में डांस मिक्स सुन रहे थे, तभी उन्हें कुछ अलग सा अहसास हुआ.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एनबीसी से संबंद्ध चैनल डब्ल्यूएफएलए-टीवी ने रिपोर्ट में कहा, 'उन्होंने अपने पॉड से सफेद धुआं निकलता देखा, उन्होंने जल्दी से उसे निकाला और मदद के लिए दौड़ पड़े.'

कोलन के हवाले से चैनल ने बताया, 'मैंने इसे फटते हुए नहीं देखा, क्योंकि जब तक मेरा इस पर ध्यान गया, यह फट चुका था. आप आग से हुए नुकसान को देख सकते हैं.'

हालांकि इस घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन ऐपल का कहना है कि वह जांच कर रही है. विशेषकर, यह पहली बार नहीं है कि किसी फेमस डिवाइस में विस्फोट की घटना हुई हो.

इससे पहले साल 2017 के अक्टूबर में ऐपल के iPhone 8 और 8 Plus की बैटरियों के फूलने और फोन से अगल हो जाने की आधे दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुई हैं.

Advertisement

साल 2016 में सैमसंग ने बैटरियों के फटने की घटनाओं के कारण गैलेक्सी नोट 7 डिवाइस को बाजार से वापस कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement