Amazon का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट Alexa अब हिंदी में. Echo स्मार्ट स्पीकर्स में Alexa दिया जाता है. लेकिन अब दूसरी कंपनियां भी अपने स्पीकर्स में अलेक्सा का सपोर्ट देती हैं.
अमेरिकी कंपनी Amazon ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट को हिंदी में भी लॉन्च कर दिया है. अब Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर या Alexa पर चलने वाले स्पीकर्स और हेडफोन्स से आप हिंदी में बातें कर सकते हैं.
इससे पहले तक सिर्फ इंग्लिश में कमांड्स दिए जा सकते थे. नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने कहा कि अब Alexa के साथ न सिर्फ हिंदी, बल्कि हिंग्लिश में भी बातचीत कर सकते हैं. यानी अब आप Alexa से ये कह सकते हैं, ‘Alexa गाने सुनाओ या भारत का अगला मैच कब है’
Amazon Alexa AI के हेड साइंटिस्ट और वाइस प्रेसिडेंट रोहित प्रसाद ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, ‘हमारी AI टीम्स के लिए भारत एक चैलेंज जैसा है, क्योंकि यहां लैंग्वेज और कल्चरल डायवर्सिटी है. हमने Multilingual understanding तैयार की है ताकि कस्टमर्स अपने रिजनल टोन में Alexa के साथ इंटरएक्ट कर सकें.
Amazon ने कहा है कि Amazon India वेबसाइट पर हिंदी यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं. सभी Amazon Echo Smart स्पीकर्स के लिए अब Hindi Alexa उपबल्ध है. फिलहाल भारत में Echo Dot, Echo Show 5, Echo, Echo Spot, Echo Plus, Echo Show, और Echo Input उपलब्ध हैं.
मुन्ज़िर अहमद