iOS के बाद अब एंड्रॉयड के लिए भी आया वॉयसेमल फीचर

एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप में कुछ नए फीचर्स आए हैं, इनमें सबसे खास मल्टिपल सेंड और वॉयसमेल फीचर है.

Advertisement
एंड्रॉयड के लिए नया फीचर एंड्रॉयड के लिए नया फीचर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

व्हाट्सएप ने हाल ही में iOS के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए थे. इनमे वॉयसमेल और कॉलबैक फीचर शामिल थे. अब कंपनी इसे एंड्रॉयड में भी ला रही है. हालांकि एंड्रॉयड के बीटा वर्जन व्हाट्सएप में यह फीचर पहले ही दिया जा चुका था.

इसे गूगल प्ले से इसका फाइन बिल्ड डाउनलोड किया जा सकता है जिसका वर्जन v2.16.225 है. इस फीचर के तहत कॉल रिसीव न होने की स्थिति में आपको वॉयसमेल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

रिकॉर्ड किए गए वॉयसमेल ऑडियो मैसेज की तरह ही सेंड होंगे. हालांकि बिना सेंड किए इसे आप सुन नहीं सकते हैं. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड में मल्टिपल सेंड फीचर भी पेश किया है. इसके तहत अगर किसी कंटेंट को एक साथ कई लोगों को भेजना चाहें तो भेज सकते हैं.

इससे पहले अलग अलग लोंगों को एक एक करके भेजने का ऑप्शन था. नए फीचर्स के लिए यूजर्स को गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा. इसके बाद एपीके मिरर या किसी दूसरी वेबसाइट से व्हाट्सएप का लेटेस्ट बील्ड का बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement