Accer ने लॉन्च किया 14 घंटे के बैट्री बैकअप वाला लैपटॉप

Accer ने लंबे बैट्री बैकअप वाला लैपटॉप लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 20,000 रुपये है और यह 14 घंटे के बैट्री बैकअप का दावा कर रहा है.

Advertisement
Accer Chromebook14 Accer Chromebook14

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

ताइवान की लैपटॉप मेकर Accer ने एक Chromebook 14 लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 14 घंटे की बैकअप देगी. ज्यादातर लैपटॉप मैक्सिमम 2 से 3 घंटे का बैकअप देते हैं, ऐसे में यह लैपटॉप खास साबित होगा.

इसकी शुरुआती कीमत $299 (लगभग 20,000 रुपये) है. इसमें इंटेल सेलरॉन का डुअल कोर प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी स्पीड 1.6GHz है. मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज है.

Advertisement

मिलेंगे दो वैरिएंट
यह दो वैरिएंट में आएगा जिनमें से एक में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 4जीबी रैम वाले वैरिएंट की स्क्रीन 14 इंच की है और इसमें फुल एचडी रेजोलुशन दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि 4GB रैम वाला वैरिएंट 12 घंटे का बैकअप देगा जबकि 2GB रैम वाले वैरिएंट में 14 घंटे का बैकअप मिलेगा. आपको बता दें कि क्रोमबुक्स को इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए खासतौर पर बनाया जाता है.

फिलहाल कंपनी ने इसके 2जीबी वैरिएंट वाले लैपटॉप की कीमत नहीं बताई है. भारत में कब आएगा, इसकी भी जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement