Skullcandy Spoke Review: 2,999 रुपये में अच्छी ऑडियो क्वालिटी

अमेरिकन ऑडियो ऐक्सेसरीज मेकर कंपनी Skullcandy ने भारत में पिछले साल नवंबर में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Spoke को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपये रखी है. लेकिन, इसे 2,999 रुपये में पेश किया गया था और ये अभी भी इसी कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है.

Advertisement
Skullcandy Spoke Skullcandy Spoke

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • इन ईयरबड्स में 6mm ड्राइवर दिए गए हैं
  • इनमें आपको टोटल 14 घंटे की बैटरी मिलेगी
  • चार्जिंग केस में माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है

अमेरिकन ऑडियो ऐक्सेसरीज मेकर कंपनी Skullcandy ने भारत में पिछले साल नवंबर में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Spoke को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपये रखी है. लेकिन, इसे 2,999 रुपये में पेश किया गया था और ये अभी भी इसी कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है. फिलहाल हम यहां आपको Skullcandy Spoke का रिव्यू बताने जा रहे हैं. ट्रू वायरलेस ईयरबड्स का बाजार अब काफी बड़ी हो गया है. Realme, Xiaomi और Noise जैसी कंपनियां भारत में बजट में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स उपलब्ध कराती हैं. इस बीच आइए जानते हैं कि एक बड़ी ऑडियो कंपनी के बजट ट्रू वायरलेस हेडसेट का रिस्पॉन्स कैसा है.

Advertisement

डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:

इस ऑडियो डिवाइस को एकदम प्लेन डिजाइन वाला रखा गया है. चार्जिंग केस और ईयरबड्स दोनों का ही कलर ब्लैक है. बॉडी प्लास्टिक की है और पूरी बॉडी में काफी अच्छी फिनिशिंग दी गई है. बेसिक डिजाइन वाला होने के बावजूद भी ये काफी प्रीमियम फील देता है. इसका साइज ज्यादा बड़ा भी नहीं है. इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. चार्जिंग केस में ही कैप में स्कलकैंडी का लोगो दिया गया है.

ईयरबड्स का साइज भी काफी छोटा है. हालांकि, इसमें कॉल रिसीव करने, कट करने, ट्रैक बदलने और वॉल्यूम बढ़ाने के लिए टच कंट्रोल्स नहीं दिए हैं. बल्कि आपको यहां दोनों तरफ बटन मिलेंगे. जिन्हें आपको थोड़ा प्रेस करना होगा. हालांकि, इसमें मुझे दिक्कत हुई, क्योंकि बटन को प्रेस करने के लिए थोड़ा सा जोर लगाना होता है और इस बीच ईयरबड्स भी अपनी जगह से सरक जाते हैं और जरा सा कानों में दर्द भी होता है.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें इस ऑडियो डिवाइस के साथ आपको एडजस्टमेंट के दो-तीन ईयरटिप्स भी मिलेंगे. फिटिंग की बात करें लंबे समय तक इसे लगा कर रखने में मुझे थोड़ी दिक्कत हुई. साथ ही जॉगिंग के दौरान भी ये थोड़ा स्लिप करता है. अच्छी बात ये है इन दोनों ही ईयरबड्स को अकेले-अकेले भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक को इस्तेमाल करते वक्त दूसरे को चार्जिंग में रखा जा सकता है. कॉल करने के लिए दोनों ही ईयरबड्स में माइक्रोफोन भी दिए गए हैं.

चार्जिंग के लिए इसमें micro-USB का सपोर्ट दिया गया है. वैसे फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया जा सकता था. साथ ही बैटरी स्टेटस शो करने के लिए चार्जिंग केस के फ्रंट में LED इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं. साथ ही आपको बता दें इसमें ANC का सपोर्ट नॉयज कैंसिलेशन के लिए नहीं है.

परफॉर्मेंस:

इन ईयरबड्स में 6mm ड्राइवर दिए गए हैं. हमने इस ऑडियो हेडसेट को रॉक, जैज, फोक, क्लासिकल, डबस्टेप, ट्रांस, मेटल और इलेक्ट्रॉनिक जैसे कई जॉनर्स के साथ इस्तेमाल किया है. ओवरऑल तरीके से बात करें तो इसका ऑडियो आउटपुट काफी अच्छा है. इसमें Mids और High का रिस्पॉन्स ज्यादा बेहतर है. Lows का बैलेंस भी अच्छा है, लेकिन थोड़े पंची बेस आप मिस करेंगे. लेकिन, कीमत को ध्यान में रखकर इसकी शिकायत नहीं की जा सकती. मैक्जिमम वॉल्यूम में भी इसमें कोई नॉयज नहीं आता ना ही साउंड लीक करता है. हालांकि, इसमें लाउडनेस थोड़ी की कमी है.  

Advertisement

ANC का सपोर्ट इसमें नहीं है. इसके बाद भी कॉलिंग के लिए ये अच्छा है. बैटरी की बात करें तो यूजर्स को चार्जिंग केस को मिलाकर यहां टोटल 14 घंटे की बैटरी मिलेगी. लेकिन, ईयरबड्स में केवल 4 घंटे तक की बैटरी का दावा कंपनी करती है. वैसे कंपनी का लगभग ठीक है, क्योंकि, हमें वॉलयूम तेज रखने के बाद भी लगभग साढे तीन घंटे की बैटरी मिली. चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग एक घंटे का वक्त लगता है.

बॉटम लाइन:

Skullcandy Spoke का ऑडियो आउटपुट काफी अच्छा है. साथ ही डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में भी ये आगे है. हालांकि, इसमें ANC सपोर्ट और टच कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं. सबसे बड़ी दिक्कत टच नहीं होने की वजह से बटन प्रेस करने की ही है. क्योंकि, इससे कान में थोड़ी परेशानी होती है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. आप चाहें तो Realme Buds Air 2 की तरफ भी देख सकते हैं. इसकी कीमत 3,299 रुपये है. ये ANC सपोर्ट, 25 घंटे तक की बैटरी और टच कंट्रोल के साथ आता है. हालांकि, स्कलकैंडी की सबसे बड़ी USP इसकी ब्रांडिंग ही है.

रेटिंग- 7.5/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement